Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big News : रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़े युवक की Video वायरल, कुछ ही देर में आनी थी Train, गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिला जालंधर में भोगपुर के कस्बा काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे क्रासिंग का एक Video वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हुआ यूं कि एक ट्रैक्टर सवार युवक अपना ट्रैक्टर लेकर रेलवे की पटरियों पर चढ़ गया। वह पटरियों पर चढ़ा तो सामने से ट्रेन आने का टाइम था।गनीमत रही कि गेटमैन की सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। सारे घटनाक्रम एक दो छोटे छोटे वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें उक्त व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर पटरियों पर खड़ा नजर आ रहा है। इसे लेकर रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वायरल हो रहे वीडियो से अलग एक बड़ा वीडियो अधिकारियों के पास पहुंचा था, जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। जल्द रेलवे विभाग पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए लिख कर भेजेगा और इसकी रिपोर्ट भी फिरोजपुर मंडल भेजी जाएगी।

रेलवे ट्रैक पर ट्रेक्टर चलाकर ले जाता युवक।

गेटमैन ने खुद बनाया Video, उसी के आधार पर मामले में कार्रवाई के आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, गेटमैन ने सारे घटनाक्रम का वीडियो खुद बनाया था। जिससे वह अधिकारियों को प्रूफ दे सके। वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन सैकेंड का है। जिसमें उक्त व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर सहित खड़ा हुआ नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे तो अधिकारियों तक बात पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *