Breaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedHealthMunicipal corporation JalandharPunjab Governmentजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: ‘Cloud 9 हॉस्पिटल’ की बिल्डिंग सील, नक्शे में पार्किंग दिखाकर अवैध निर्माण आरोप लगा लोगों ने निगम के बाहर धरना… पढ़ें और देखें

Spread the love

मनमोहन सिंह, पंजाब हॉटमेल (जालंधर)। शहर के न्यू जवाहर नगर इलाके में सोमवार को नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ‘Cloud 9 हॉस्पिटल’ की अवैध बन रही बिल्डिंग को सील कर दिया।

निगम अधिकारियों की जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वीकृत नक्शे में पार्किंग दिखाकर उस जगह पर अन्य निर्माण कार्य कर दिया था।

मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेश पर MTP मेहरबान सिंह और ATP रविंदर ने मौके पर निरीक्षण किया। जांच के दौरान बिल्डिंग में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद निगम टीम ने इमारत को तुरंत सील कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, इलाके के निवासियों ने नगर निगम को शिकायत दी थी कि हॉस्पिटल की ओर से पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने पर आने वाले समय में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है।

इस शिकायत के बाद निगम अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई की।नगर निगम ने बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी करते हुए सभी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाए।

#JalandharNews #Cloud9Hospital #IllegalConstruction #MunicipalCorporationJalandhar #VaneetDhir #SandeepRishi #PunjabNews #UrbanDevelopment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *