Jalandhar Election result : 1.76 लाख से चन्नी जीते, रिंकू दूसरे और टीनू तीसरे नंबर पर, शिअद और बसपा की जमानत जब्त
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लोकसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं और 4 राउंड की काउंटिंग के बाद Jalandhar लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी 1.76 लाख वोटों से जीत गए हैं।
कांग्रेस के जालंधर से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को विजय का सर्टिफिकेट देते जालंधर के डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल।
जालंधर की राउंड वाइस काउंटिंग
पांचवा राउंड
Channi-168000, Tinu-9441, 4Rinku – 106000,Kaypee- 30400, Balwinder – 23200
चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद Channi-118469Tinu-65222Rinku – 74497Kaypee -21819Balwinder -14286।