Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

IRCTC उत्तरी क्षेत्र चंडीगढ़ से भारत गौरव ट्रेन में 7 ज्योतिर्लिंग और अयोध्या दर्शन यात्रा” की बुकिंग शुरू, अमृतसर से चलेगी ट्रेन

Spread the love

ऐसा रहेगा IRCTC का धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने का शेड्यूल, इतने दिनों में पूरी होगी यात्रा

मनमोहन सिंह, पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर/अमृतसर। IRCTC लिमिटेड ने 3 एसी श्रेणी में भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा “07 ज्योतिर्लिंग यात्रा” रेल टूर पैकेज चलाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें 13 दिनों में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे दिव्य स्थानों की यात्रा शामिल होगी। भारत गौरव ट्रेन द्वारा “07 ज्योतिर्लिंग यात्रा” 16 जून 2024 को अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और 28 जून 2024 को अमृतसर वापस आएगी। यात्रा 13 दिनों की होगी।

इस टूर पैकेज में 3AC कम्फर्ट और स्टैंडर्ड क्लास शामिल है। पर्यटकों के पास यात्रा के दौरान अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबालाकैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेरजं स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने/उतरने के विकल्प होंगे। इस ट्रेन में अब कुछ ही सीटें बाकी हैं और इसकी बुकिंग जल्द ही बंद हो जाएगी। यात्री पहले बुकिंग करवाके अपनी मन चाही सीटें बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन की बुकिंग के लिए यात्रियों में बने उत्साह को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक और भारत गौरव ट्रेन को 05 जुलाई से पठानकोट से संचालित करने का निर्णय लिया है।

सड़क परिवहन के लिए स्टैण्डर्ड श्रेणी में नॉन-एसी बस एवं नॉन-एसी आवास और कम्फर्ट श्रेणी में एसी आवास

इसमें ना केवल अयोध्या धाम बल्कि हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी और प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थानों के मुख्य मंदिरों के दर्शन करवाए जायेंगे। यह यात्रा 7 रात्रि और 8 दिन में पूर्ण होगी। पूरी ट्रेन ही 3 क्लास एयर कंडीशंड होगी जिसका किराया स्टैंडर्ड क्लास में मात्र 18520 रूपए प्रति व्यक्ति होगा। इस पैकेज में ट्रेन टिकट, भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना), सड़क परिवहन के लिए स्टैण्डर्ड श्रेणी में नॉन-एसी बस एवं नॉन-एसी आवास और कम्फर्ट श्रेणी में एसी आवास और उपलब्धता अनुसार एसी एवं नॉन एसी बस की व्यवस्था शामिल है।

ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग सुविधाएं होंगी। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर लॉग ऑन करें या 0172-464 5795, 8595930962, 8595930953 & 8595930980 पर संपर्क करें। इसके अलावा यात्री चंडीगढ़ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।

दर्शन स्थान पैकेज शुल्क: इतने खर्चे में पहुंचेंगे धार्मिक स्थल, इस दिन से इन जगहों के लिए शुरू होगी यात्रा

7 ज्योत्रिलिंग यात्रा 16/06/2024 (12 रात्रि/13 दिवस), जिसमें द्वारका-वेरावल- वडोदरा-नासिक- औरंगाबाद-पुणे-उज्जैन की यात्रा Rs. 37020/- Double/Triple कम्फर्ट क्लास Rs. 31260/- Double/Triple स्टैंडर्ड क्लास में होगी। वहीं अयोध्या धाम यात्रा के दर्शन का समय 05/07/2024 (7 रात्रि / 8 दिवस) हरिद्वार ऋषिकेश वाराणसी सारनाथ अयोध्या प्रयागराज की यात्रा Rs. 22240/- Double/Triple कम्फर्ट क्लास Rs. 18520/- Double/Triple स्टैंडर्ड क्लास में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *