Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Dubble Murder Case : विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए हत्याकांड में 4 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, सूचना मिलते ही लुटेरे समझकर पीछा कर दोनों को बुरी तरह पीटा था

Spread the love

Murder केस से जुड़े 3 आरोपियों की तलाश जारी, एसएसपी अंकुर गुप्ता जल्द कर सकते हैं प्रेस वार्ता

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर अमृतसर हाईवे के पास स्थित विधीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 2 लोगों के Murder मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी जोमैटो और स्विगी में काम करते थे। आरोपियों के तीन साथी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। जल्द ही जालंधर देहाती पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में जानकारी साझा करेंगे।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने माना है कि मर्डर किए गए दोनों आरोपी रोज रात में डिलीवरी बॉयज को टारगेट करते थे और उनके नकदी व फोन लूट लेते थे। 26 मई को जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूट हुई तो सभी आरोपियों को खोजने में लग गए थे। 26 मई की रात मर्डर किए गए शिवा और उसके साथी बब्बल को डीएपी फ्लाईओवर के पास उन्होंने देखा और पीछा शुरू कर दिया।

शव पर मिले थे चोट के निशान, एक की मौके पर हुई थी मौत, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा

दोनों आरोपियों को विधिपुर पास घेर कर उसकी धुनाई कर दी। दोनों आरोपी धुनाई के दौरान ज्यादा जख़्मी हो गए थे। जिसे एक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जल्द चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे फरार चल रहे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।

जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस की जांच पिछले काफी समय से की जा रही है। पुलिस ने हाईवे पर कई सीसीटीवी खंगाले, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के आसपास का मोबाइल डंप निकलवाया। जिससे उक्त आरोपियों की लोकेशन क्राइम सीन के आसपास पाई गई। पुलिस ने उक्त जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *