Health Camp: लंमा पिंड में गुरुद्वारा सिंह सभा हरदीप नगर में न्यूरोवैदिक हाॅलिस्टिक हेल्थ केयर के सहयोग से फ्री स्वास्थ्य जागरूकता कैंप में 105 मरीजों की जांच की
मरीज बोले- Health कैंप में दवा रहित चिकित्सा पद्धति से रोगों का बेहतर इलाज हो रहा क्योंकि इसके साइड इफैक्ट्स नहीं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। गुरुद्वारा सिंह सभा दुखभंजन साहिब हरदीप नगर नजदीक लंमा पिंड चौंक जालंधर में न्यूरो वैदिक हाॅलिस्टिक Health केयर न्यू विजय नगर के सहयोग से रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें 105 मरीजों की जांच की गई।


न्यूरोथैरेपी के द्वारा इन सभी रोगों का सफल ईलाज किया जाता है। जिसमें किसी भी प्रकार का कमर दर्द, घुटनों का दर्द, शूगर, मंदबुद्धि बच्चे, अधरंग, ब्लड प्रैशर का घटना या बढ़ना, माईग्रेन, पेट की कोई भी बीमारी, पुरानी कब्ज़, मासिक धर्म के साथ संबंधी रोग, बवासीर, हाईपर अथवा हाईपो-थाइराईड, जोड़ों का दर्द, चमड़ी के रोग, दिल की नाड़ियों का चंद होना, सर्वाइकल, गठिया, अस्थमा आदि का विशेष ईलाज किया जाता है।

न्यूरोथेरेपी के एक्सपर्ट डॉक्टर रामगोपाल परिहार ने बताया कि न्यूरोथैरेपी एक प्राचीन उपचार प्रणाली है। इसके अनुसार अगर शरीर में कोई ग्रंथि अथवा कोई अंग ठीक प्रकार से कार्य नहीं करता तथा आवश्यक रसायन तथा हार्मोन ठीक मात्रा में पैदा नहीं होते तो इसका अर्थ है कि शरीर बीमारी की अवस्था में है। यह अवस्था से छुटकारा पाने के लिए न्यूरोथैरेपी उपचार प्रणाली में शरीर के चुने हुए बिंदुओं पर पैरों के द्वारा दबाव डालकर ग्रंथियों को ठीक किया जाता है तथा आवश्यक रसायन तथा हार्मोन पैदा किए जाते हैं। परिणामस्वरूप व्यक्ति ठीक महसूस करता है।
