GYMKHANA चुनाव… दो चैंपियन के मैदान में आने मामला दिलचस्प
विन्नी व शालिनी से प्रोग्रेसिव गुट को महिला वोटों का खतरा, GYMKHANA के मतदान 10 मार्च को
जालंधर। जालंधर GYMKHANA चुनाव में दो चैंपियन मैदान में आ गए हैं। एक तरफ नितिन कोहली अचीवर्स गुट के साथ दिखाई देने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ कनाडा से विक्की पुरी भी पहुंच रहे हैं। मामले में अब विन्नी व शालिनी भी मैदान में तेज हो गयी है, जिससे अनु माटा के माथे पर पसीना आना स्वाभिक है। क्योंकि प्रोग्रेसिव गुट का महिला वोटरों का पूरा दारोमदार अनु माटा के सिर पर था लेकिन शालिनी व विन्नी के कारण अब महिला वोटरों का रूझान अचीवर्स की तरफ आने लगा है। हालांकि हाट मेल महिला वोटरों का नाम आचार संहिता के कारण प्रकाशित नहीं कर सकता लेकिन तमाम महिलाओं का तर्क है कि कम से कम से किसी ने महिलाओं को स्थान तो दिया अन्यथा जिमखाना में केवल अनु माटा ही दिखाई देती थी। अब विन्नी व शालिनी से कम से कम महिलाओं के अधिकारियों व उनके हितों की रक्षा करने की आवाज तो बुलंद होगी। निश्चित तौर पर विन्नी व शालिनी से तरूण सिक्का को ऑक्सीजन मिली है।
इतना ही नहीं, मोनू पूरी के अभियान और मिल रहे समर्थन और उसकी पत्नी की जिमखाना में सक्रियता से भी प्रोग्रेसिव गुट के माथे पर बल पड़ गए हैं।
शालीन जोशी ने प्रोग्रेसिव की तरफ से मोर्चा संभाला
दूसरी तरफ से शालीन जोशी ने भी मोर्चा ढंग से संभाल रखा है और उनको भी काफी समर्थन चिकित्सकों के अलावा शहर के नामवर लोगों का मिल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार मुकाबला दिलचस्प है और मिलीजुली टीम बनने की प्रबल संभावना है।