Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचार

GYMKHANA CLUB ELECTIONS: प्रोग्रेसिव ग्रुप को लायंस क्लब, स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज सहित सभी दे रहे प्यार, जीत की मिलने लगी बधाइयां

Spread the love

GYMKHANA में कुक्की बहल ही करवा सकते हैं विकास, शालिन जोशी और कोकी शर्मा की मेहनत प्रोग्रेसिव को जीत दिलाएगी

जालंधर। GYMKHANA CLUB के चुनावों के राजनीतिक समीकरण ने दोनों गुटों का सफर मुश्किल कर दिया है लेकिन जिस तरह से लोग प्रोग्रेसिव ग्रुप को समर्थन दे रहे हैं और कुक्की बहल के कामों की सराहना कर रहे हैं प्रोग्रेसिव बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। जिस श्रेय एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवार शालीन जोशी और प्रोग्रेसिव ग्रुप के चेयरमैन कमल शर्मा कोकी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं उसका फायदा पूरी टीम को मिलेगा। जिमखाना क्लब के चुनावों को कुछ ही दिन बचे हैं। चुनावी प्रचार में वोटिंग से कुछ दिन पहले होने वाली पार्टियों व मीटिंगों का समय चल रहा है।

GYMKHANA CLUB में प्रोग्रेसिव ग्रुप की टीम।

कोकी शर्मा और शालीन जोशी ने निभा रहे बड़ी जिम्मेदारी, जिमखाना में फिर आएगी प्रोग्रेसिव ग्रुप की टीम

इसी कड़ी में गत दिवस प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा चेयरमैन कमल शर्मा कोकी की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में एक बेहद प्रभावशाली समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से लायंस क्लब स्पोर्टस इंडस्ट्री स्पेयर पार्ट्स ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग, आटो पार्ट्स ट्रेडरस सहित कई अन्य उद्योगों से सैंकड़ों की गिनती में समर्थक पहुंचे एवं पूरी टीम को चुनावों के अंदर एक बड़ी जीत का विश्वास दिलाया। समारोह का मंच संचालन क्लब के सीनियर सदस्य व उम्मीदवार प्रो. विपिन झांजी की तरफ से बखूबी निभाया गया। समारोह में एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार मोहिंदर सिंह, शालीन जोशी, प्रो. विपिन झांझी के अतिरिक्त सैक्रेटरी पद के उम्मीदवार संदीप बहल कुक्की, ज्वाईंट सैक्रेटरी पद के उम्मीदवार अनु माटा (माधुरी), कैशियर पद के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह मेजर कोछड़, वीपी उम्मीदवार राजू विर्क, एगज़ूक्यूटिव पद के उम्मीदवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *