GYMKHANA CLUB ELECTIONS: विजयी रथ पर सवार प्रोग्रेसिव ग्रुप, DBA-चार्टर्ड अकाउंटेंट और शहर की हस्तियों ने दिया समर्थन
GYMKHANA चुनाव में चेयरमैन कोकी शर्मा फ्रंट से लीड कर रहे टीम, शालीन जोशी को भी मिल रहा भरपूर समर्थन, पुराने चेहरों ने बढ़ाया प्रोग्रेसिव के उम्मीदवारों का हौसला
जालंधर। GYMKHANA CLUB JALANDHAR के ELECTIONS के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रोग्रेसिव ग्रुप और भी मजबूती के साथ विजय रथ पर सवार होकर जीत की ओर बढ़ रहा है। जिसमें प्रोग्रेसिव ग्रुप के चेयरमैन कमल शर्मा कोकी और एडजेक्टिव पद की उम्मीदवार शालीन जोशी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। पुरानी जो दिग्गज चेहरों से सजी प्रोग्रेसिव ग्रुप की टीम का प्रचार व सम्पर्क अभियान तेजी से बढ़ रहा है।
इसी कड़ी में स्थानीय होटल में वकीलों के लिए एक बैठक प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से आयोजित की गई जिसमें वकीलों, शहर की नामी हस्तियों और चार्टर्ड अकाउंटेंटने शिरकत की।
इस दौरान DBA प्रधान आदित्य जैन से लेकर पूर्व प्रधान आरके भल्ला, मनदीप सचदेवा, नरिंदर सिंह सहित सैंकड़ों वकीलों ने शिरकत कर प्रोग्रेसिव ग्रुप को अपना समर्थन दिया। इस मौके धीरज सेठ, विक्की तिवारी, सतीश ठाकुर गोरा, विक्की शर्मा, अजय गुप्ता के अतिरिक्त सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार संदीप बहल कुक्की, अनु माटा, मेजर कोचड़, राजू विर्क, मोहिंदर सिंह, शालीन जोशी, विपिन झांझी, जगजीत कम्बोज, राजीव बंसल, गुणदीप सोढ़ी आदि मौजूद थे। वहीं डीबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शहर की नामी हस्तियों में ओम प्रकाश शर्मा, एडवोकेट नरिंदर सिंह सचदेवा, दलजीत सिंह छाबड़ा, अनिल चड्ढा, एडवोकेट गुलशन शर्मा, अमरीक सिंह घई, बीएस माहल, सतिंदर पाल सिंह छाबड़ा, एडवोकेट मनमोहन शर्मा, संजीव बांसल, अश्विनी जिंदल, एडवोकेट गुरमोहन सिंह, मनदीप सिंह गाबा, अमरिंदर सिंह, करणवीर छाबड़ा, चेयरमैन प्रोग्रेसिव ग्रुप कमल शर्मा कोकी, कोर कमेटी मेंबर रिशु झांजी, मनदीप तिवाड़ी और जिला बार एसोसिएशन के कई सदस्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, शहर की जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत करते हुए समर्थन की घोषणा की।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.