अपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरताजा खबरपंजाब

Jalandhar News : टारगेट Killing की फिराक में घूम रहे दो आतंकियों को काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ा, हथियार बरामद, ये लोग थे Radar पर…

Spread the love

जालंधर। महानगर Jalandhar में टारगेट किलिंग करने आए बब्बर खालसा के दो आतंकियों को काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है। जिनके निशाने पर बड़े व्यापारी और नेता थे जिन्हें डरा धमकाकर फिरौती भी मांगी गई थी। आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्टल, 4 मैगजीन और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि काउंटर इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के बड़े शहरों में किसी बड़े नेता को टारगेट करने आए थे। फिलहाल इसे लेकर काउंटर इंटेलिजेंस ने कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द दोनों आतंकियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

आतंकी मॉड्यूल का संचालन आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन अमेरिका से कर रहा है। उनका सरगना कोई और नहीं, बल्कि आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा संधू का साथी है। वहीं, उन्हें आर्मेनिया से शमशेर सिंह उर्फ सेरा भी निर्देश देता था। पासियन के कहने पर आतंकियों ने दोआबा में टारगेट किलिंग करनी थी। इसे लेकर अमृतसर एसएसओसी द्वारा यूएपीए और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *