GYMKHANA CLUB ELECTION : अचीवर्स ग्रुप के अमित कुकरेजा ने किया नामांकन, शक्ति प्रदर्शन ने विरोधी खेमे में बढ़ाई हलचल, सियासी पारा हाई
कुकरेजा बोले- GYMKHANA का जूनियर वाइस प्रेसिडेंट का पद बड़ा, पर में सेवा के लिए आया हूं और लोग मुझे यहां देखना चाहते हैं, राजू विर्क अपने विजन के साथ चुनाव लड़ रहे और मैं अपने
जालंधर। GYMKHANA CLUB ELECTIONS में शुक्रवार का दिन अचीवर्स ग्रुप के नाम रहा, जहां जूनियर वाइस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार अमित कुकरेजा के नामांकन के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इससे पहले अचीवर्स ग्रुप की ओर से सेक्रेटरी पद के लिए तरुण सिक्का, ज्वांइट सेक्रेटरी के लिए सुमित शर्मा, कैशियर के लिए सौरभ खुल्लर, एग्जीक्यूटिव सदस्यों में मोनू पुरी, नितिन बहन, एमबी वाली, हरप्रीत गोल्डी, विन्नी शर्मा और शालिनी कालरा ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिए थे।
कुकरेजा के शक्ति प्रदर्शन में मजबूत नजर आया अचीवर्स ग्रुप, सिक्का बोले- क्लब के अधूरे कार्य हम पूरे करेंगे
शुक्रवार को अचीवर्स ग्रुप के जूनियर वाइस प्रेसिडेंट पद की उम्मीदवार अमित कुकरेजा की नामांकन में अचीवर्स शक्ति प्रदर्शन में मजबूत नजर आया। जहां एक और सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार तरुण सिक्का सहित अन्य की नामांकन में सिर्फ गिने-चुने लोग दिखाई दिए थे तो कुकरेजा के नामांकन में समर्थकों की लाइन लगी हुई थी। इसमें डिप्स ग्रुप के एमडी तरविंदर सिंह राजू, पंकज शर्मा (शैंपी), भाजपा नेता गौरव महे, सलिल, सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार माइकल, एडवोकेट भल्ला, अजय चतरथ, एडवोकेट एसोसिएशन के प्रधान आदित्य जैन, कैंब्रिज के सुरजीत सिंह अरोड़ा और कई बड़े नाम नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित हुए। अमित कुकरेजा ने कहा कि एसपीएस राजू विर्क अपने विजन और काम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और मैं अपने, मेरे साथ पुराने सदस्यों और युवाओं का साथ है। सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार तरुण सिक्का ने कहा कि क्लब के अधूरे कार्य हम पूरे करेंगे।
दिलचस्प होगी जिमखाना क्लब की चुनावी फाइट
GYMKHANA क्लब के इलेक्शन नामांकन प्रक्रिया के साथ खत्म होने के साथ और दिलचस्प हो गए हैं। अचीवर्स ग्रुप ने चुनावी फाइट को दिलचस्प बनाने के लिए दो एग्जीक्यूटिव पदों पर “महिला Canditate” भी उतारी हैं। जिसमें धवन परिवार की पुत्रवधू विन्नी शर्मा जोकि बपोरिया स्पोर्ट्स के विनोद शर्मा की पुत्री हैं ने भी नामांकन भरा है और शालिनी कालरा ने भी बतौर एग्जीक्यूटिव सदस्य नामांकन किया है।