Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबलुधियाना

Fight in CT Institute Jalandhar: Institution ने 14 छात्रों को किया सस्पेंड, लड़कियों से छेड़छाड़ बताई जा रही झगड़े की वजह

Spread the love

कश्मीरी और पंजाबी स्टूडेंट के बीच हुआ था CT institute के अंदर झगड़ा

जालंधर। महानगर Jalandhar के शाहपुर स्थित CT Institute कैंपस के अंदर कश्मीरी और पंजाबी स्टूडेंट्स के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कैंपस में हिंसा भड़काने वाले छात्रों की पहचान करके मैनेजमेंट की तरफ से 14 छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी में जो भी स्टूडेंट इस लड़ाई में शामिल होगा उस पर पुलिस कार्रवाई होगी। फिलहाल कार्रवाई इंस्टीट्यूट ने ही की है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कैंपस के अंदर किसी मामूली विवाद को लेकर कश्मीरी स्टूडेंट्स और पंजाबी स्टूडेंट के बीच विवाद हुआ और इस दौरान काफी स्टूडेंट एक जगह पर इकट्ठा हो गए और ईंट पत्थर और कुर्सियां तक एक दूसरे पर बरसाई गई। फिलहाल इस झगड़े में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।कैंपस के अंदर जब दोनों पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी तो माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया था और स्टूडेंट में दहशत पैदा हो गई थी। लेकिन मैनेजमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित किया और स्टूडेंट पर एक्शन भी लिया।

CT Institute Campus शाहपुर के अंदर झगड़े के बाद इधर-उधर भागते छात्र।

CT Institute Campus के अंदर कश्मीरी स्टूडेंट्स ने छेड़छाड़ के लगाए आरोप

कैंपस के अंदर कश्मीरी और पंजाबी स्टूडेंट के बीच जो विवाद हुआ। उस विवाद की जड़ कश्मीरी स्टूडेंट्स (लड़कियों) के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर विवाद इतना ज्यादा बड़ गया।कैंपस के अंदर धरना प्रदर्शन भी किया। दोनों पक्षों के स्टूडेंट्स ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कैंपस के अंदर धरना प्रदर्शन भी किया और यह भी कहा कि कश्मीरी स्टूडेंट्स ने उन पर पत्थर बाजी की है। वही पंजाबी स्टूडेंट्स ने कश्मीरी स्टूडेंट पर आरोप लगाया कि उन्होंने लड़ाई के दौरान उनकी पगड़ी उतारी है और उन्हें गलत शब्दावली भी बोली।

सीटी चेयरमैन बोले- पुलिस के साथ हमारी कमेटी जांच करेगी

CT ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह का कहना है कि अब स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। घटनाक्रम को देखते हुए जांच कमेटी बनाई गई थी। वहीं, प्राथमिक जांच के बाद कमेटी ने तुरंत प्रभाव से कैंपस में उपद्रव मचाने वाले 14 विद्यार्थियों को निलंबित किया है।वहीं CT इंस्टीट्यूट की इंटरनल कमेटी बनाई गई है, जोकि पुलिस के साथ मिलकर सारे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस इस मामले में अलग से कार्रवाई करेगी। हरप्रीत ने कहा- इंस्टीट्यूट कैंपस के अंदर किसी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DCP ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर DCP अंकुर गुप्ता ने कहा कि सिटी इंस्टीट्यूट में दो गुटों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण कहां सुनी हो गई थी। आज दोनों गुटों को बिठाकर पुलिस द्वारा काउंसिल किया गया। एडमिनिस्ट्रेशन ने एक इंटरनल कमेटी बिठा दी है जो कि कैंपस में लगे सीसीटीवी की जांच करेगी और जो दोषी पाया जाएगा उसे पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *