पंजाब। पंजाबी सिंगर Sidhu मूसे वाला की माता चरण द्वारा एक बेटे को जन्म देने से सिद्धू मूसे वाले की हवेली में फिर से जश्न का माहौल है जिसकी पोस्ट उसके पिता बलकार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। 58 साल की चरण कौर ने बेटे को जन्म देने के लिए आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया है।