Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Gang-rape in Jalandhar: 17 वर्षीय नाबालिगा से 2 नाबालिगों की जबरदस्ती, तीसरे ने वायरल कर दी Video

Spread the love

Jalandhar के इस इलाके की घटना, चिल्लाई तो हाथ से मुंह बंद कर डीजे की आवाज बढ़ाई

क्राइम सिटी बन रहा Jalandhar, पुलिस ने दो को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजा, तीसरे की तलाश जारी

जालंधर।‌ महानगर Jalandhar में दो नाबालिगों द्वारा 17 साल की नाबालिग से गैंगरेप का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। गैंगरेप करने वाले दोनों युवक भी नाबालिग हैं। जबकि वीडियो बनाने वाला तीसरा आरोपी कौन है ना नाबालिगों को पता है और ना पीड़ित को। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर बाल सुधार घर भेज चुकी है।

वीडियो वायरल होने से पता चला कि वहां तीसरा आरोपी भी था, जिसने यह वीडियो बनाई। उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। 35 सेकेंड का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने अब तीसरे आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jalandhar में नाबालिग से गैंगरेप की प्रतीकात्मक तस्वीर।

पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि आरोपियों ने उक्त वारदात को थाना-1 के एरिया में पड़ते राम जानकी नगर में अंजाम दिया था। वायरल वीडियो में घर की दूसरी मंजिल पर दो नाबालिग युवक दिख रहे हैं। इनमें एक युवक ने उसके दोनों हाथ पकड़े हैं जबकि दूसरा उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद वह नाबालिग से गलत तरीके से छूता है।

जब नाबालिग छटपटा कर लातें मारकर उसे छेड़ रहे आरोपी को दूर करने की कोशिश करती है, छोड़ने की गुहार भी लगाती रही लेकिन आरोपी हंसते हुए उसके साथ गलत हरकत करते रहे। खुद को बचाने के लिए जब नाबालिग जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो एक नाबालिग आरोपी ने दूसरे को कहा कि तेज आवाज में गाना लगा दो, जिससे आवाज बाहर न जाए। जब नाबालिग की चिल्लाने की आवाज बंद नहीं हुई तो आरोपी ने उसके मुंह को हाथ से दबाकर बंद कर दिया। दोनों आरोपी गैंगरेप के वक्त गाली-गलौज करते भी सुनाई दे रहे हैं।

पिता ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी घर से बुआ के घर पर खाना देने के लिए गई थी। जब वह खाना देकर वापस लौट रही थी तो रास्ते में दोनों नाबालिगों ने उससे छेड़छाड़ की। बेटी ने विरोध किया तो वह उसे घसीटकर एक घर की दूसरी मंजिल पर ले गए। जहां दोनों ने युवकों ने बारी-बारी बेटी से रेप किया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे।

वीडियो का पता चलने पर पुलिस ने गैंगरेप में पकड़े दोनों आरोपियों से पूछताछ की। जिसमें वह मुकर गए कि यह वीडियो उनके किसी साथी ने नहीं बनाया है। उन्हें नहीं पता कि कि यह वीडियो किसने बनाया। उन्हें तो यह भी अब पता चला कि उनका वीडियो भी बनाया गया है।

थाना एक के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के तुरंत उक्त नाबालिगों के खिलाफ धारा 376-D, पॉक्सो एक्ट और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया था। केस दर्ज करने के कुछ देर बाद ही दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

जांच में सामने आया है कि उक्त वीडियो वहां किसी तीसरे व्यक्ति ने छिपकर बनाया है। जिसने नाबालिग को बचाने की बजाय वीडियो बनाकर वायरल कर दी। जिसके बारे में ना तो पीड़िता को पता है और ना ही इस बारे में आरोपियों को कुछ पता है। इसलिए पुलिस इसे लेकर टेक्निकल एंगल पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *