Breaking NewsBusinessChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

विदेश से रंगदारी का खेल बेनकाब: रेस्टोरेंट मालिक से ₹20 लाख वसूलने आया डॉक्टर का बेटा गिरफ्तार, डीपी ज्वेलर्स केस में भी पुलिस के हाथ लगे सुराग!

Spread the love

#ExtortionRacket #ForeignGangCall #GorayaNews #JalandharPolice #CrimeNews #PunjabPolice #GangsterNetwork #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। गोराया में एक रेस्टोरेंट मालिक से विदेश से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फगवाड़ा में ट्रैप लगाकर रंगदारी लेने पहुंचे डॉक्टर के बेटे पारसजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

आरोपी नूरमहल के पूरियां मोहल्ला का रहने वाला है और हाल ही में कनाडा से लौटा था। रंगदारी की कॉल साउथ अफ्रीका में बैठे हैनरी द्वारा की जा रही थी, जो मूल रूप से नूरमहल का निवासी बताया जा रहा है।

थाना गोराया में एफआईआर नंबर 27 दर्ज कर बीएनएस की धारा 308(5), 351 और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

डीएसपी भरत मसीह ने मामले की पुष्टि की है, जबकि पूछताछ पूरी होने के बाद ही पुलिस पूरे केस को सार्वजनिक करने की बात कह रही है।

लगातार धमकियां, फायरिंग और फिर पुलिस का जाल

पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक को पिछले तीन दिनों से विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। डराने के लिए फायरिंग भी करवाई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने पीड़ित को भरोसा दिलाया और रणनीति बनाकर फगवाड़ा इलाके में ट्रैप लगाया।

जैसे ही पारसजीत 20 लाख रुपये लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। हालांकि आरोपी दावा कर रहा है कि उसे नहीं पता था कि पैसे रंगदारी के हैं, लेकिन पुलिस उसके बयान से संतुष्ट नहीं है। मोबाइल कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।

डीपी ज्वेलर्स फायरिंग केस अब भी अनसुलझा

उधर, 10 जनवरी को बड़ा पिंड रोड स्थित डीपी ज्वेलर्स पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर हुई फायरिंग के तीन शूटर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग यूरोप में बैठे गैंगस्टर अमन खब्बे राजपूत के इशारे पर करवाई गई थी।

वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसमें बाइक पर आए तीन आरोपी छह गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। हालांकि शूटर फगवाड़ा तक ट्रेस हुए, लेकिन आगे का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *