Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Dubbble Murder mystery in Jalandhar: एक अधजली तो दूसरे तरफ इस प्रसिद्ध मंदिर के सरोवर में तैरती मिली Body

Spread the love

जांच में जुटी पुलिस, Murder के पहलुओं को खंगाल रही, सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली

जालंधर। महानगर में दो जगह से मिली लाश शहर में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने Murder के पहलुओं को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जालंधर के नागरा शिवनगर में दिनदहाड़े व्यक्ति को जिंदा जलाकर हत्या कर दी और पुलिस हद बंदी को लेकर उलझी रही। जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब राहगीर ने शिव नगर नाखा बगीची के पास एक व्यक्ति के जला हुआ शव देखा। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग तरह फैल गई और आसपास के लोग एकत्र हो गए लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। हत्या की सूचना मिलते ही बस्ती बाबा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बस्ती बाबा खेल के हद में ना आने के कारण वापस लौटी और कुछ देर बाद थाना नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। उधर मौके पर पहुंचे शिवनगर के भाजपा प्रधान नौशाद आलम ने बताया कि जब से पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लूट हत्या चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।‌

शिवनगर नगर फाटक के पास मिले शव की murder एंगल से जांच करती पुलिस।

इधर सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सरोवर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। घटना के बारे में एक सेवादार को पता चला जिसके बाद उसने तुरंत मामले की जानकारी श्री देवी तालाब मंदिर की पुलिस को दी गई। वहीं मंदिर के पुलिस कर्मियों ने थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 के एसएचओ प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब पौने 11 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी। फिलहाल ये सुसाइड है या हादसा, इस पर जांच जारी है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय साहिल श्यामा पुत्र बलविंदर कुमार श्यामा निवासी शिव नगर सोढल रोड़ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह देर रात से लापता था। जिसका आज सुबह देवी तालाब के सरोवर से शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *