Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहोशियारपुर

CM In Jalandhar : आज दोआबा-माझा के लिए लोगों से किए वादे को निभाने पहुंच रहे सीएम मान, पॉलीटिकल समीकरण के साथ नेताओं से लेंगे फीडबैक; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। हाल ही में संपन्न हुए जालंधर वेस्ट विधानसभा उप चुनाव में CM पंजाब भगवंत मान दोआबा-माझा खासकर जालंधर के लोगों से वादा किया था कि वह जालंधर में रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। CM मान किए गए वादे के अनुसार आज और कल वह जालंधर में रहेंगे। बुधवार और गुरुवार को वह जालंधर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं से मीटिंग करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। क्योंकि नगर निगम, निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है बस जालंधर में वार्डबंदी का पेंच फंसा है जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है।

सीएम मान की दो दिन जालंधर में रहेंगे, टीम द्वारा इसकी जानकारी सांझा की गई है। बता दें कि सीएम मान ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी लिया है।

CM मान के वादे पर लोगों ने जताया विश्वास, AAP कैंडिडेट को मिली थी एकतरफा जीत

दो हफ्ते पहले संपन्न हुए जालंधर पश्चिम विधानसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी AAP ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *