Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Big Breaking : Jalandhar में आढ़ती को फोन कर मांगी 25 लाख रूपए की रंगदारी, धमकी दी… पैसे तैयार रखें नहीं तो तेरे नाम की गोली तैयार है; राम-राम… और कांटा फोन, Police कर रही जांच

Spread the love

Jalandhar में आढ़ती को दुबई के नंबर से आया था फोन, कालर बोला- लॉरेंस भाई का मैसेज है 25 लाख रुपए लो, कॉल के बाद डरा हुआ है आढ़ती

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के Jalandhar में विदेशी नंबर से फोन कर आढ़ती से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में दुबई नंबर से कॉल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दे आढ़ती कम कारोबारी से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि पैसे नहीं दिए तो तेरे नाम की गोली तैयार है और राम-राम कहकर फोन काट दिया। धमकी भरे कॉल से डरे कारोबारी ने मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी है।

पुलिस को आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज, सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़त‌ की दुकान हैं। वह 21 जुलाई को तकरीबन 4 बजे के करीब गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में काम देखने गया था। तभी शाम करीब 4 उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं आ रही थी। इससे पहले उन्हें उसी नंबर से तीन बार फोन आ चुके थे और काम में लगे होने के कारण नहीं उठा पाए। लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन आया तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने कहा- सचिन अग्रवाल तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रखें। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं।

आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना।

धमकी के बाद डरा हुआ है आढ़ती, police नहीं कर रही कार्रवाई

सचिन ने कहा कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति जिस तरह से बात कर रहा था उसे उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी। पुलिस को शिकायत के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थाना फिल्लौर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा- मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *