Breaking News:
Breaking Newsअमेरिका (न्यूजर्सी)खेलदेश-विदेशनई दिल्लीपेरिस ओलंपिकफीचर्सहरयाणा

पेरिस Olympic की क्लोनिंग सेरेमनी : मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा, सिटी ऑफ लाइट पहुंचे टॉम क्रूज ने स्टंट के बाद खिलाड़ियों से की मुलाकात… देखें तस्वीरें

Spread the love

Olympics में अमेरिका पदकों की टैली में टाप पर, आखिरी इवेंट में गोल्ड जीता, भारत 6 ब्रांज मेडल के साथ 71वें नंबर पर, स्नूपडॉग और गोल्डन वोयाजर की परफॉर्मेंस ने बांधा समां

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, पेरिस/नई दिल्ली। सिटी ऑफ लाइट्स पेरिस में चल रहे खेलों के महाकुंभ Olympic की रविवार देर रात क्लोजिंग सेरेमनी थी जो तकरीबन 3 घंटे चली।

क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की मनु भाकर और श्रीजेश ने शिरकत की।

शूटर मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने परेड ऑफ नेशंस में तिरंगा थामा। फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ सेरेमनी शुरू हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई। अब 2028 में अमेरिका में मुलाकात होगी क्योंकि अमेरिका ओलिंपिक की मेजबानी करेगा।

जिसकी झलक क्लोजिंग सेरेमनी में दिखाई जहां हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए परफॉर्म करते नजर आए।

सेरेमनी में गोल्डन वोयाजर, फीनिक्स बैंड और सिंगर बिली एलिस ने भी परफॉर्म किया।

‘सिटी ऑफ लाइट्स’ का Olympic गेम्स को यादगार फेयरवेल, आतिशबाजी और रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया स्टेड डी फ्रांस

‘सिटी ऑफ लाइट्स’ ने Olympic गेम्स को यादगार फेयरवेल दिया, जिसमें आयोजन स्थल में आतिशबाजी की गूंज और रंग बिरंगी लाइटों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया‌।

ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा। क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत फ्रांस के तैराक लियोन मार्चेंड ने ओलिंपिक फ्लेम बुझाकर की।

आखिर में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने Olympic फ्लैग के साथ हवाई जहाज से छलांग लगाई। उन्होंने हैरतंगेज करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।

समारोह में स्टेड डी फ्रांस रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगा उठा, जहां 78,000 से ज्यादा लोगों ने आतिशबाजी, कला, डांस और म्यूजिक का शानदार शो देखा।

अमेरिका मेडल टैली में टॉप पर रहा और भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *