Breaking Newsअपराध समाचारपंजाबसमाचार

Hate News: अबोहर में शहीद उधम सिंह के statue का अपमान, पिस्तौल ले गए

Spread the love

Statue को खंडित करने वालों की सूचना देने वालों को नकद इनाम देने की घोषणा

अबोहर । अबोहर में आभा स्क्वेयर पर लगी शहीद उधम सिंह के Statue का किसी अज्ञात ने अनादर करते हुए शनिवार सुबह इस पर लगी पिस्तौल चोरी कर ली और शहीद के हाथ को खंडित कर दिया। बता दें कि 26 दिसंबर को ही पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों बलजीत कौर व गुरमीत सिंह खुड़िया ने इस प्रतिमा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनावरण किया था।

शहर की सामाजिक संस्थाओं ने इस घटना निंदा करते हुए आरोपियों का शीघ्र पता लगाने की मांग की है। शनिवार सुबह जैसे ही शहीद उधम सिंह की प्रतिमा को खंडित करने की सूचना मिली तो नगर थाना एक के प्रभारी सुनील कुमार, आप के हल्का प्रभारी अरूण नारंग, शहीद यादगार कमेटी के पदाधिकारी एडवोकेट देसराज कंबोज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चावला व अन्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अरूण नारंग व अन्यों ने कहा कि किसी भी सूरत में शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन को भी तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। एसएचओ सुनील कुमार ने एलान किया कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *