Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

BSP बदलेगी Jalandhar के हालात: आप के बड़े नेता सुक्खा सगनेवाल के बसपा में शामिल होने से एडवोकेट बलविंदर कुमार ने जीत और बढ़ाया एक कदम

Spread the love

Jalandhar के लोगों ने सभी पार्टियों के सांसदों का काम देखा अब एक मौका बलविंदर को दें और बदलाव देखें

जालंधर। बसपा की Jalandhar लोकसभा सीट से पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। इसी क्रम में आज जालंधर से आप के बड़े नेता सुक्खा सगनेवाल, जो कि फिल्लौर से संबंधित हैं, अपने सैकड़ों साथियों समेत बसपा में शामिल हो गए। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने सुक्खा सगनेवाल व उनके साथियों को पार्टी में शामिल करवाया और उन्हें सम्मानित किया।इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि भाजपा, आप व कांग्रेस सरकारों की नीतियां हमेशा लोकविरोधी रही हैं। कांग्रेस के शासन में 1984 में लोगों के खिलाफ सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया गया।

इसी तरह भाजपा व मौजूदा आप सरकार के दौरान हुआ। दूसरी ओर बसपा को जब यूपी में सरकार बनाने का मौका मिला तो उसने किसी भी वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ स्टेट मशीनरी का दुरुपयोग नहीं किया। बसपा सरकार के दौरान किसानों को फसलों का समय पर भुगतान किया गया। लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए कानून व्यवस्था बहाल रखी गई। उन्होंने कहा कि बसपा का फलसफा मानवता की भलाई वाला रहा है। इसलिए हर वर्ग के लोग बसपा के साथ जुड़ रहे हैं। बसपा जालंधर में मुख्य पार्टी है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने किहा कि जिस तरह से उनके पक्ष में लहर चल रही है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि बसपा की जालंधर सीट से जीत यकीनी है।

इस मौके पर बसपा नेता लाल चंद औजला, तीर्थ राजपुरा, सुखविंदर बिट्टू, जतिंदर हैप्पी, अमनदीप नवां पिंड, रिटा. एसडीओ सतपाल, खुशी राम सरपंच, डॉ. लखवीर, जरनैल रुडक़ां, अशोक रत्तू, ब्लाक समिति मेंबर जसपाल गढ़ा, सरपंच बुद्ध प्रकाश आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *