Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबबिजनेस

बड़ी खबर : अटारी बाजार में शटर उखाड़कर Ganpati ज्वैलर्स की दुकान से हजारों की नकदी और महंगा सामान ले गए चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद

Spread the love

Ganpati ज्वैलर्स के रिंकू बोले- पकड़े ना जाएं इसलिए चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे घुमा दिए थे, कितना नुकसान हुआ सबकुछ देखकर पता चलेगा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के अटारी बाजार में स्थित Ganpati ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शनिवार तड़के चोरों ने अटारी बाजार में गणपति ज्वैलर्स की दुकान की शटर उखाड़कर नकदी और महंगे सामान पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जबकि बचने के लिए चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे घुमा दिए थे। पीड़ित दुकानदार रिंकू ने बताया कि सुबह तकरीबन 8 बजे के करीब फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर आए तो देखा दुकान में सामान बिखरा हुआ था और सीसीटीवी कैमरों को चोर घुमा गया।

आसपास के दुकानदारों ने कहा कि चोरों ने उसी दुकान को निशाना बनाया जिसमें सैंटर लाक नहीं था और शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गणपति ज्वैलर दुकान से नगदी व महंगा सामान लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति करके चली गई। फिलहाल पुलिस ने दुकान मालिक के बयान दर्ज करती है और जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *