BIG News: थाना आठ के बाद Jalandhar की चौंकी फोकल प्वाइंट चर्चा में, हिरासत से निकल आरोपी पहुंच गए घर… पढ़े कैसे
जालंधर। महानगर Jalandhar की पुलिस अपने कारनामों से लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई है। थाना डिवीजन 8 की पुलिस के कारनामे के बाद उसकी चौंकी फोकल प्वाइंट चौंकी द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किए गए मुजरिम थोड़ी ही देर बाद चौंकी से फरार हो गए। जिन्हें थाना नंबर 8 की पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दोबारा काबू करके जेल भेज दिया है। पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों मुजरिम, नरेंद्र सिंह उर्फ नीशू पुत्र बलवीर सिंह निवासी अशोक विहार गली नंबर 5 तथा रजवंत सिंह उर्फ रजत पुत्र सुच्चा सिंह निवासी नंदनपुर, मकसूदां को सोमवार को पुलिस चौकी फोकल प्वाइंट द्वारा गिरफ्तार किया गया था, परंतु दोनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
घर में आराम फरमा रहे थे ट्रैप लगाकर Jalandhar पुलिस ने दबोचे
दोनों आरोपी भाग कर घर पहुंचे थे और वहां आराम फरमा रहे थे। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैप लगाकर मंगलवार को दोनों अपराधियों को उनके घरों से दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में आईपीसी की धारा 223 तथा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। FIR में फोकल प्वाइंट पुलिस की लापरवाही के बारे स्पेशल मेंशन किया गया है।