Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Firing in Jalandhar: अपने ही कर्मी पर BMS फैशन के मालिक ने दूसरे की Gun से चलाईं गोलियां, बाल-बाल बचा

Spread the love

जालंधर। महानगर Jalandhar में संतोखपुरा में स्थित BMS Fashion के मालिक ने एक बार फिर से गोलियां चलाईं हैं। इस बार दुकान मालिक ने किसी ओर पर नहीं बल्कि अपनी दुकान के कर्मी पर गोली चलाई है। गनीमत यह रही कि इस घटना कर्मी बाल-बाल बच गया। इस घटना की शिकायत अमित ने थाना 8 की पुलिस को दी। लेकिन इस बार BMS Fashion के मालिक ने किसी ओर के असले से दुकान के कर्मी पर गोलियां चलाई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर 37 के तहत आईपीसी धारा 307, 511 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जालंधर स्थित BMS फैशन शोरूम।

बता दें कि पिछली बार गोलियां चलाने के मामले में BMS Fashion के मालिक का असला पुलिस ने जमा कर लिया था। दुकान कर्मी अमित ने बताया कि 16 फरवरी को वह अपने BMS Fashion के आउटलेट के बाहर मौजूद था। जहां दुकान मालिक लक्ष्य के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में आए लक्ष्य वर्मा ने उस पर गोली चला दी। गनीमत यह रही वह इस घटना में बाल-बाल बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *