Election Calender: पंजाब के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की BJP में जाने की चर्चाओं से राजनीतिक पारा हाई… Lok sabha के कैंडिडेट होंगे!
Social Media में पोस्ट के बाद BJP लीडर्स भी नहीं कर रहे अफवाहों से इंकार
पंजाब/नई दिल्ली। पंजाब के दो दिग्गज क्रिकेटर की एक साथ BJP ज्वाइन करने की सोशल मीडिया पर पोस्टें वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की BJP में वापसी की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। वहीं, पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह बीजेपी में शामिल होकर गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टी बदलने और जॉइन करने की प्रक्रिया भी तेज हो रही है। बुधवार सुबह से ही दोनों चर्चित पर्सनैलिटीज के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही है। हालांकि दोनों द्वारा इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
किसान आंदोलन में BJP के खिलाफ मुखर रहे हैं सिद्धू
वैसे तो किसान आंदोलन के दौरान सिद्धू अक्सर केंद्र सरकार पर निशाना साधते नजर आए हैं, लेकिन पंजाब कांग्रेस नेताओं के साथ सिद्धू के तनाव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पार्टी आलाकमान द्वारा उनकी रैलियों पर प्रतिबंध और पार्टी के निर्देशों का लगातार उल्लंघन करना, इस बात की गवाही देता है कि वह भाजपा में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि नवजोत सिद्धू राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी माने जाते हैं। चर्चा है कि सिद्धू के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें अमृतसर से मैदान में उतार सकती है। हालांकि, कांग्रेस में सिद्धू के करीबियों का कहना है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे।
दो महान अभिनेताओं के बाद गुरदासपुर से दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा
BJP से जुड़े कुछ सूत्रों से बातचीत में एक बड़े मीडिया ग्रुप ने दावा किया है कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और वह गुरदासपुर से बीजेपी सांसद के उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी पार्टी सनी देओल की जगह पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी में है।एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में बीजेपी नेता सोमदेव शर्मा ने कहा कि इसका ताजा संकेत उनकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात है। इससे पहले गुरदासपुर से अभिनेता विनोद खन्ना और सनी देओल बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं।