बड़ी खबर : जालंधर Police ने स्पेशल नाके के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन सहित तस्कर पकड़ा, पहले करता था ये सप्लाई… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर देहात Police ने स्पेशल नाके के दौरान 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी ग्राम सुखदेव सिंह और उनकी टीम ने स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी।
आरोपी की पहचान सुरिंदर महतो के रूप में हुई है जो पहले अफीम की सप्लाई करता था जिसके खिलाफ पहले से दो अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और उसके बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक के बारे में पूछताछ की जा रही है। हेरोइन की सप्लाई कहां देने वाला था और कौन-कौन इसमें शामिल है।