Breaking Newsअपराध समाचारग्रेट ब्रिटेनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचारविदेश में अध्ययनशिक्षा

बड़ी खबर : जालंधर से England गए 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार बोला- बेटे का शव वापस लाने में मदद करें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर देहात के लोहिया खास के गांव से 2 महीने पहले England पढ़ाई के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरवंशदीप सिंह निवासी गांव गिद्दड़ पिंडी लोहिया खास के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 19 साल थी जो 13 जुलाई को भारत से इंग्लैंड गया था, 14 जुलाई को पहुंचा गया था। बीते दिन गुरुवंशदीप के दोस्तों ने परिवारिक सदस्यों को मौत की खबर दी तो उनका रो उनका रो-रो बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।

परिवार ने बेटे के शव को वापस लाने के लिए भारत सरकार और संस्थाओं से गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक गुरवंशदीप सिंह एक मध्यम परिवार से था और सुनहरे भविष्य के लिए इंग्लैंड गया था। दोस्तों ने परिवार को बताया कि वह दो-तीन हफ्ते ही ठीक था, तभी उन्हें चक्कर आने लगे। 22 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के बताया कि गुरवंशदीप के मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे। काफी दिन इलाज के वह जिंदगी की जंग हार गया और बीते कल उसकी मौत हो गई। मनमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *