बड़ी खबर : ठगी का अड्डा बने जालंधर में अब VV Overseas के ठग ट्रैवल एजेंट पर एफआईआर, लोगों से करोड़ों ठगे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ठगों का अड्डा बने जालंधर में अरोड़ा प्राइम टॉवर स्थित VV Overseas के ठग ट्रेवल एजेंट साहिल घई ने कनाडा भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए, जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। शिकायतकर्ता अमन सिंह वासी नारायणगढ़ अंबाला ने पुलिस को बताया कि वह 2020 मे साहिल घई वासी लुधियाना से जालंधर ऑफिस मे मिला था।
साहिल ने उससे वीजा प्रोसेस के बहाने 3.47 लाख रूपये निकलवाए। जिसके बाद वह उससे धीरे धीरे किनारा करने लगा। जब पीड़ित ने ऑफिस जाकर पैसे वापिस मांगे तो एजेंट ने उसे पैसे देने से भी इंकार कर दिया।
पुलिस ने जांच के बाद VV Overseas के साहिल भाटिया पर दर्ज किया केस
पुलिस ने मामले की जांच कर एजेंट साहिल घई पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दे कि फरार साहिल शहर में लंबे समय से चल रहे नेक्सस का मुख्य किंगपिन भी है।
यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती है, तो आने वाले समय में साहिल के खिलाफ और भी लोग जिनसे ठगी हुई है सामने आएंगे। शहर में इमीग्रेशन कारोबार से जुड़े ट्रेवल एजेंट आजकल हाई प्रोफाइल मामलों में सुर्खिया बटोरते हुए नजर आ रहे है। एजेंटो द्वारा लोगो से धोखाधड़ी के मामले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है।