बड़ी खबर : AAP नेता ने अधिकारी को जमकर निकाली अश्लील गालियां… पढ़े और सुनें
मां बहन एक की, जालंधर का AAP नेता है जिले का पदाधिकारी
जालंधर । AAP सरकार अपनी बेशक साख बनाने की कोशिश करें लेकिन निचले स्तर पर पदाधिकारियों में फितूर व दिमाग में सत्ता सिर चढकर बोलती है। दरअसल आज कल जालंधर के लोगों के व्हाट्सएप्प पर एक ऑडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने आप को आम आदमी पार्टी का जिला सेक्ट्री (पूर्व हलका इंचार्ज कैंट का करीबी) बता रहा है और सरकारी अधिकारी को एक मीटर लगाने के लिए गंदी गंदी गालियां निकाल रहा व सरकार का नाम लेकर धोंस दे रहा है।
यह करीब डेढ़ मिनट की है और इसमें अधिकतर उक्त पार्टी का जिला सेक्ट्री गालियां निकालता सुनाई दे रहा है। सरकारी अधिकारी सफाई दे रहा है कि मामला उसके समय का भी नहीं है।
लेकिन उक्त जिला सेक्ट्री गालियां निकालता ही जा रहा है। इस बातचीत के बाद सूत्रों अनुसार उक्त सरकारी अधिकारी अपने रिपोर्टिंग अधिकारी के पास जाकर खूब रोया बताया जा रहा है।
यहां तक कि उसने सुसाइड करने की भी बात कही।इससे महकमें में रोष पाया जा रहा है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि कुर्सी सारी उम्र नहीं रहती। लोगों में ऐसे नेताओं के कारण रोष बढता रहा है। पार्टी असहज है। लिहाजा पार्टी के चीफ ऐसे सिर फिरे नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं इस पर सबकी नजर है।