Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारविदेश में अध्ययनशिक्षा

Big Breaking : Police DAV स्कूल की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर दी जान, टीचर पर फीस के लिए परेशान करने के आरोप

Spread the love

परिजनों ने Police को दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस मृतका का फोन जब्त कर जांच में जुटी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के नामी Police DAV स्कूल की छात्रा ने देर रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या के लिए दो महिला अध्यापकों पर परेशान करने के आरोप लगाए। युवती का शव पंखे से लटकता मिला। जानकारी के मुताबिक रैनक बाज़ार जालंधर के नज़दीक कोट बहादुर खां की रहने वाली 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लडकी ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि बेटी जालंधर के police DAV डीएवी स्कूल में पढ़ती थी जहां की दो टीचर उन्हें फ़ीस के लिए बहुत परेशान कर रही थी।

मृतक लड़की की मां ने बताया कि स्कूल की दो टीचर उन्हें फ़ीस ना देने पर जलील करती थी ओर साथ ही उन्हें धमकियां भी देती थी जिस कारण मृतक लड़की स्कूल भी नहीं जा रही थी । जिसने रात को पहले अपने स्कूल के किसी दोस्त के साथ फ़ोन पर चैटिंग की ओर बाद में पंखे से लटककर खुदकुशीकर ली। परिजनों ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई है‌ जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की का फोन भी कब्जे में ले लिया है।मनमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *