Big Breaking : विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी, रीजनल PASSPORT ऑफिस Jalandhar में दोगुनी तेजी से होगा काम… दलालों से मिला छुटकारा
जालंधर। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रीजनल PASSPORT कार्यालय JALANDHAR में पीसीसी अप्वाइंटमेंट लेने में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए इनमें भारी बढ़ोतरी की है। सीबीआई रेड के बाद Jalandhar के पासपोर्ट दफ्तर के कामकाज में लगातार तेजी लाई जा रही है। पहले सबसे बड़ी दिक्कत यही थी कि आवेदन करने वालों की संख्या अधिक होती थी लेकिन सीमित लोगों को ही सेवा मिलती थी। अब कामकाज में बदलाव का पहला बड़ा कदम उठाया गया है। पहले एक दिन में 40 पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट (पीसीसी) के लिए ही आवेदन होता था। अब रोजाना 80 आवेदन हो सकेंगे। पहले कम सुनवाई में जब लोग जल्द से जल्द काम करवाना चाहते थे तो इसी चक्कर में एजेंटों के हत्थे चढ़ जाते थे।
बीजा और PASSPORT संबंधी काम में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट अधिक जरूरी
जालंधर के बस स्टैंड के पास स्थित PASSPORT दफ्तर में पब्लिक डीलिंग में पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट का काम सबसे महत्वपूर्ण है। ये सर्टीफिकेट पहले अप्लाई होता है। फिर पुलिस इंक्वायरी करती है। उसकी रिपोर्ट के पास होने पर पासपोर्ट व वीजा संबंधी काम करते हैं। दूसरी बात ये है कि जो पासपोर्ट के नए आवेदन होते हैं, इसमें भी इंक्वायरी अलग से होती है। अब दोगुनी संख्या में सुनवाई होगी। दूसरी बात ये है कि राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय को दी अपनी लेटर में प्रमुख तौर पर पीसीसी जारी करने में देरी का मामला ही उठाया था। सीबीआई रेड में जो कंपलेंट लोगों ने बताई थी। इसमें पीसीसी में देरी, नाम बदलने के मामलों में पासपोर्ट जारी करने में देरी व परेशानियां थी। अब पासपोर्ट दफ्तर कांप्लेक्स में केवल वकील दिखते हैं। जो एजेंट आसपास रहते थे, अब गायब हैं। ऐसे में दफ्तर में केवल आम आवेदक की मिलते हैं।
पासपोर्ट कार्यालय जालंधर पर विदेश मंत्रालय की पैनी नजर
बच्चों के पासपोर्ट के आवेदन में विदेश बसे पिता से एबेंसी की तस्दीक वाला सर्टीफिकेट लेने के लिए बाध्य करने जैसी दिक्कतें आती हैं। सांसद सीचेवाल ने इन्हें दूर करने की बात रखी थी। इसके बाद 16 फरवरी को सीबीआई रेड हुई। अब जालंधर दफ्तर के कामकाज पर विदेश मंत्रालय पैनी नजर रख रहा है। अब जो फाइलें लंबे समय से पेंडिंग थीं, उनके अनुसार नागरिकों को सेवा मिलने की आस बंधी है। जो पासपोर्ट जारी करने में देरी लग रही थी, इसमें भी तेजी आने की संभावना है।