Breaking NewsChandigarhCrimeHealthPunjab HotmailPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

अरमान अस्पताल में लापरवाही से टीचर की मौत का मामला गरमाया: एक हफ्ते से शव रखा, पिता बोले – “बेटी को इंसाफ दिलाए बिना अंतिम संस्कार नहीं करेंगे”

Spread the love

अरमान अस्पताल की बढ़ेंगी मुश्किलें, आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट… पढ़ें और देखें

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के मशहूर अरमान अस्पताल पर गंभीर आरोपों का साया मंडरा रहा है। गुरदासपुर से मामूली स्वाइन सर्जरी करवाने आई एक महिला टीचर की ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही और जानकारी छिपाने के आरोप लग रहे हैं।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने पहले ऑपरेशन को साधारण बताया, लेकिन ऑपरेशन के चार घंटे बाद सूचना दी गई कि मरीज की हालत बेहद नाजुक है। थोड़ी देर बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया। यह मामला तूल तब पकड़ने लगा जब परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही ही मौत की वजह बनी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की निगरानी में डॉक्टरों के पैनल के साथ करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आने की उम्मीद है, जो अस्पताल की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा कर सकती है।

अब तक एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन मृतका का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। पीड़ित परिवार न्याय की मांग पर अडिग है।

“बेटी की मौत पर सौदा नहीं होगा, इंसाफ चाहिए”: पिता चरणजीत मुलतानी

मृतका के पिता चरणजीत मुलतानी ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वे किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।

“बेटी को खोया है, अब इंसाफ के बिना चुप नहीं बैठेंगे। जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए – चाहे वो कोई भी हो।” – चरणजीत मुलतानीइस घटना ने जालंधर में स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं प्रशासन भी दबाव में है कि वह तटस्थ जांच कराते हुए दोषियों को सजा दिलवाए। अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *