Loksabha elections Live : Punjab की 13 सीटों पर मतदान, पंजाब में 61.32 फीसदी वोटिंग, पोलिंग एजेंट से मारपीट करने वाले 4 आप नेताओं पर केस दर्ज, जालंधर 59.07 और अमृतसर में सबसे कम 54.02% मतदान
हॉट सीट जालंधर-लुधियाना- पटियाला में त्रिकोणीय मुकाबला, सरकारी स्कूल जालंधर में पोलिंग स्टेशन पर पानी पिलाने के लिए बुलाए बच्चे, वेस्ट में दो पक्ष आपस में भिड़े, सुरक्षा बलों ने टकराव टाला, पंचवटी मंदिर में सूट बांटने के मामले में अज्ञात पर केस
पंजाब हॉटमेल पर देखें एग्जिट पोल, किसको मिलेगी कितनी सीटें… किसकी होगी पौ-बारह, देखें समीकरण!
पंजाब हॉटमेल, पंजाब/चंडीगढ़/जालंधर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में Punjab की 13 सीटों पर सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया है। लड़ाई झगड़े के बावजूद मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा है। आदमपुर के गांव वडाला में पोलिंग एजेंट से मारपीट करने वाले चार आप नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। वही जालंधर वेस्ट में भी दो पक्षों में मारपीट के आरोप लगे थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मामला बिगड़तासे पहले ही दोनों पक्षों को शांत कर घर भेज दिया था। वही पंचवटी मंदिर में बीती रात सूट बांटने की वायरल वीडियो मामले में थाना वस्ती बाबा खेल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मतदान की बात करें त 9:00 बजे तक ओवरऑल 10 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। सुबह 11:00 बजे तक पंजाब में 23. 91% वोटिंग हो चुकी है।
पंजाब में 11:00 तक 13 लोकसभा हल्का का वोटिंग चार्ट।पंजाब में दोपहर 1 बजे तक 13 सीटों पर 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।पंजाब में साढ़े 3 बजे तक तेरा लोकसभा सीटों पर 46.48 फीसदी मतदान हुआ।पंजाब में पांचवें राउंड में शाम 5:00 बजे तक 13 सीटों पर 55.20 फीसदी मतदान हुआ है।जालंधर में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत।जालंधर में दोपहर साढ़े 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत।जालंधर की सरकारी स्कूल में स्थापित पोलिंग बथ पर पानी पिलानेके लिए बुलाए बच्चे।मॉडल टाउन मोबाइल मार्केट एसोसिएशन के प्रधान और भाजपा नेता राजीव दग्गल ने लोकतंत्र के अपना योगदान दिया और लोगों से मतदान की अपील की।
लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है और पोलिंग स्टेशन के बाहर लंबी लाइन लगी दिख रही है। वहीं पंजाब की राजनीति के बड़े शहरों और लोगों ने भी वोट डालकर लोगों से भी इस महापर्व में अपना योगदान देने की अपील की।
मतदान केंद्र के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले बसपा प्रत्याशी पर मामला दर्ज
बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र कंबोज पर मामला दर्ज। मतदान करने की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह जानकारी चुनाव अधिकारी एवं डीसी राजेश धीमान ने दी है। जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच धक्का मुक्की हुई है। हालांकि मामले को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुलझा लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। आदमपुर में आप नेताओं ने कांग्रेसी को पीटकर घायल किया।
जालंधर लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर विधानसभा के मंसूरपुर बटाला गांव में पोलिंग एजेंट पर आप कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जालंधर में क्रिकेटर हरभजन सिंह मतदान के बाद।Olympian , Arjun awardee SSP Fazilka Avneet kaur Sidhu Cast her Voter.डीसी जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल मतदान के लिए प्रेरित करते हुए।मतदान करने के लिए में लाइनों में लगी महिलाएं।मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ नामांकन करने के बाद बाहर आते हुए।बीजेपी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ वोट डालने के बाद निशान दखाते हुए।कांग्रेस के पंजाब प्रधान और लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पत्नी के साथ मतदानके बाद।वोट डालने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल।पंजाबी अभिनेत्री गुल पनाग मतदान के बाद।पटियाला में महारानी परनीत कौर ने परिवार के साथ वोट डाला और विजय चिन्ह बनाते हुए जीत के संकेत दिए।पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने गांव संधवां में परिवार समेत मतदान किया।ਸ਼ਾਹੀ ਇਮਾਮ ਪੰਜਾਬ ਮੌਲਾਨਾ ਮੁਹੰਮਦ ਉਸਮਾਨ ਲੁਧਿਆਣਵੀ ਨੇ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਸੈਂਟ ਥੋਮਸ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਪਾਈ ਆਪਣੀ ਵੋਟ।जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने पत्नी सुनीता रिंकू और समर्थकों के साथ किया मतदान।जिला जालंधर के आदमपुर बूथ नंबर 129 पर मतदान करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू। बोले इस बार वर्करों ने बहुत ज्यादा मेहनत की है और उनकी मेहनत जरुर रंग लाएगी।कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट हल्के में बूथ की चेकिंग करने पहुंचे। चन्नी ने कहा कि बूथ पर गड़बड़ी न हो इसलिए वह खुद हरेक बूथ पर जाएंगे।भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढी ने परिवारिक सदस्यों सहित मतदान किया।बसपा उमीदवार बलविंदर कुमार पत्नी के साथ वोट डालने के उपरांत।चेयरमैन और आप पंजाब की महासचिव राजविंदर कौर थियाड़ा मतदान उपरांत।राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचेवाल मतदान उपरांत निशान दिखाते हुए।पठानकोट से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा मतदान उपरांत।
पंजाब में 9 बजे तक तक 9.64 फीसदी वोटिंग
10.71 % polling in Jalandhar for first two hours . [01/06, 9:31 am] Rimpy Gupta AU Patiala: Patiala-13 Total-Poll Percentage at 9am- 10.35% 109-Nabha-11.6 110-Patiala Rural-7.54 111-Rajpura-12 112-Derabasi-7.5 113-Ghanour-13.94 114-Sanour-8.9 115-Patiala Urban-11.9 116-Samana-11 117-Shutrana-12 Till 9 am, 9.08% vote polled in Ludhiana parliamentary constituency Polling: 9.7 percent in first two hours in Hoshiarpur. संगरूर संसदीय सीट पर 9.30 बजे तक 11.38 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं ।
पठानकोट में लोकसभा हलका गुरदासपुर भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू ने अपने परिवार के साथ किया मतदान।Deputy Commissioner Hoshiarpur at selfie point at polling booth.कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर उनकी धर्मपत्नी और उनकी माता वोट डाल के पश्चात उंगली पर लगा निशान दिखाते हुए। भाजपा प्रत्याशी अरविंद खन्ना ने पत्नी शगुन खन्ना के साथ डाला वोट।लुधियाना से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अशोक पाराशर पप्पी मैं परिवार के साथ जाकर वोट डाला।कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अपनी माता परमेश्वरी देवी अरोड़ा के साथ सुनाम में डाला वोट।भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, उनकी धर्मपत्नी बंधू शर्मा, भाजपा नेता, रंजीत आर्य उनकी धर्मपत्नी अनु आर्य ने नार्थ विधानसभा के न्यू अमरदास नगर एक्सटेंशन में स्थित सेकुलर स्कूल में बने बूथ नं 38 में अपना मतदान करने बाद बाहर आते हुए।भाजपा प्रदेश महामन्त्री एवं जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर व उनकी धर्मपत्नी हर्षल राठौर, बेटा आकाश राठौर पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी व उनकी धर्मपत्नी सुनीता पब्बी नार्थ विधानसभा क्षेत्र में स्थित शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 91 में अपना वोट डालकर बाहर आते हुएभारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, उनकी धर्मपत्नी बंधू शर्मा, भाजपा नेता, रंजीत आर्य उनकी धर्मपत्नी अनु आर्य ने नार्थ विधानसभा के न्यू अमरदास नगर एक्सटेंशन में स्थित सेकुलर स्कूल में बने बूथ नं 38 में अपना मतदान करने बाद बाहर आते हुए।आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने आप वोट का इस्तेमाल कर लिया। श्री अमृतसर साहिब से कुलदीप सिंह धालीवाल। जगदीप सिंह काका बराड़ फिरोजपुर से, लालजीत भुल्लर खंडूर साहिब से, गुरमीत सिंह खुंडियां बठिंडा से- मालविंदर सिंह कांग आनंदपुर साहिब से, सभी को वोट करने जरूर जाना चाहिए।बॉर्डर एरिया से सटे फिरोजपुर में तैनात सुरक्षा बल की टुकड़ियां।पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर धर्मवीर गांधी मतदान के बाद।डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल लोकसभा चुनावों की मॉनिटरिंग करते हुए।केवल सिंह ढिल्लो अपनी पत्नी के साथ वोट करने के बाद निशान दिखाते हुए। पठानकोट के बूथ नंबर 97 में वोटिंग मशीन बंद होने संबंधी विधायक अश्वनी शर्मा जायजा लेते हुए। पंजाब कैबिनेट मंत्री और जिला पठानकोट के हल्का भोआ के विधायक लाल चंद कटारूचक ने अपने परिवार के साथ किया मतदान।ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਅਪਾਹਜ ਆਸ਼ਰਮ ਵਿਖੇ ਸਰੀਰਕ ਤੌਰ ਤੇ ਅਸਮਰੱਥ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਵੋਟ ਪਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਡਾ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਅਗਰਵਾਲ ।