Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफिरोजपुरफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab News : पंचायत Election के लिए जालंधर में 13,187 नामांकन दाखिल, प्रशासन 15 अक्तूबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव को तैयार

Spread the love

पंचायत Election में 10156 पंचों और 3031 नामांकन सरपंची के लिए भरे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab भर में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत Election के लिए जालंधर जिला प्रशासन ने कमरकस ली है। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन को कुल 13187 नामांकन प्राप्त हुए है, जिनमें से 10156 नामांकन *पंचों* के लिए और 3031 नामांकन सरपंचों के लिए भरे गए है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पडताल शनिवार को की गई और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक है।

पंचायत Election के लिए मतदान 15 अक्तूबर को होगा और पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी ।डा. अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत election करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पहले ही पूरी कर लिए गए है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए है और किसी को भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने और जिले के निवासियों को निर्बाध ढंग से मताअधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार election करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *