Petrol-diesel crisis in Punjab: Jalandhar में DC ने संभाला मोर्चा, जमाखोरी करने वालों को दी Warning
तेल कंपनियों के पदाधिकारी से की बैठक, जिले में petrol-diesel को लेकर परेशान ना हो लोग, संयम बरतें
जालंधर। जिले में petrol-diesel को लेकर मची हाहाकार के बीच जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और डीसी विशेष सारंगल खुद मैदान में है। उन्होंने तेल कंपनियों के पदाधिकारी से बैठक के बाद जमाखोरी करने वालों को चेतावनी भी दी। डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल को पैनिक ना हो संयम बरतें।
जिले में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने देगा वही हड़ताल पर चल रहे ट्रक ड्राइवर से भी बातचीत जारी है और जल्द ही मसले का हल निकाल लिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासकीय परिसर में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सहित तेल कंपनियों के डिपो प्रमुखों के साथ बैठक की।सारंगल ने इन कंपनियों को अंदरूनी प्रबंधों द्वारा यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल और एल.पी.जी. स्पलाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए।