रिश्ते शर्मशार : कुवैत से आया फूफा बना हैवान, भतीजी को जान से मारने की धमकी दे अपहरण कर दुष्कर्म किया, केस दर्ज
#RishteSharmshar#CrimeAgainstWomen#KuwaitReturnAccused#JansheMaarneKiDhamki#KidnappingCase#RapeCase#PoliceInvestigation#FIRRegistered#JusticeForVictim#WomenSafety
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। थाना फिल्लौर में 35 साल के फूफा के खिलाफ अपहरण, रेप व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अमन सैनी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी होशियारपुर के एक गांव का रहने वाला है।

उसकी तलाश में एक विशेष टीम रेड कर रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है। 23 साल की भतीजी ने कहा कि 19 नवंबर को उसके फूफा घर से अपनी कार में घूमने के लिए मनाली ले गया था। वहां उसके साथ रेप किया।
उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। वह फूफा की धमकी से डर गई थी। फूफा उसे लगातार परेशान कर रहा था। इसलिए उसने फैमिली को पूरा घटनाक्रम बता दिया।
जांच में यह बात आई है कि कुछ समय पहले ही आरोपी कुवैत से आया था। पुलिस ने विशेष टीमें बनाई हैं, जो आरोपी व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
