Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबशहीद भगत सिंह नगर

Fraud in Jalandhar: छोटी बारादरी के Edu Star Group संचालक Travel Agent ने 52 लाख 95 रुपए ठगे

Spread the love

Travel Agent ने यूके का स्टडी और स्पाउस वीजा लगाने का झांसा दिया, पीड़ित अमृतसर, फगवाड़ा और नवांशहर के

-Travel Agent के खिलाफ 2 महीने पहले पुलिस और अंतिम फ्रॉड थाने में शिकायत दी थी, कार्रवाई न होने पर कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी: रमनीत कौर


जालंधर। महानगर के ठग Travel Agent में अमृतसर, फगवाड़ा और शहीद भगत सिंह नगर जिले के कई लोगों के साथ यूके का स्टडी, वर्क और स्पाउस वीजा लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। जालंधर प्रेस क्लब पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि पुलिस और एंटी फ्रॉड थाने में शिकायत दिए 2 महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद वह प्रेस वार्ता के लिए मजबूर हो गए।

वार्ता के दौरान पीड़ित रमनीत कौर और उनके पिता निवासी गांव बरियाम नंगल अमृतसर ने बताया कि अप्रैल 2023 में उन्होंने जालंधर के छोटी बारादरी स्थित एजू स्टार ग्रुप के संचालक स्वराज पाल सिद्धू और विनोद अरोड़ा को 10 लाख 35 हजार रुपए यूके स्टडी और स्पाउस वीजा के लिए दिए थे। जो सितंबर में वीजा लगाने की बात कही थी और बाद में जून में ही यूके भेजने की कहकर पैसे अकाउंट में डलवा लिए। ‌ एजेंट ने सारे कागज़ रख लिए और उन्हें जाली वीजा थमा दिया। जब उन्होंने यूके एंबेसी में फोन किया तो पता चला कि सब कुछ फेक है और उन्होंने पुलिस कंप्लेंट करने की सलाह दी। उक्त ट्रैवल एजेंट ने उनके पासपोर्ट और कागजात भी नहीं लौटाए। उन्होंने बताया कि वह मासी के लड़के के कहने पर ट्रैवल एजेंट सिद्धू से मिले थे जिसने उसे बाहर भेजा था।

ये भी पढ़ें…फिरौती के पैसे न देने पर बस स्टैंड के पास Travel agent चली 3 गोलियां https://punjabhotmail.com/travel-agent-fired-3-bullets-near-bus-stand-for-not-paying-ransom-money/

वही बलदेव सिंह निवासी गांव खब्बे राजपूत अमृतसर फैमिली विजा लगवाया था और उनकी पत्नी ने नर्सिंग की हुई है जिसके लिए वर्क परमिट की बात हुई थी। उनके साथ 2 साल का बेटा को भी यूके ले जाने के लिए पेपर ट्रेवल एजेंट को दिए थे। जिसने उनसे 25 लाख रुपए लिए जिसमें 5 लाख कैश और 20 लाख अकाउंट में डाले थे। ठग ट्रैवल एजेंट ने जाली वीजा थमा दिया और बाद में जब पैसे वापस करने को लेकर फोन लगाया तो ऑफिस और फोन दोनों बंद कर दिए।

रमनीत कौर के पिता ने बताया कि उनके पड़ोसी गांव के सरपंच से भी ट्रैवल एजेंट ने 13 लख रुपए की ठगी मारी है। ट्रैवल एजेंट पर फगवाड़ा के प्रेम सिंह ने आरोप लगाए कि उन्होंने भतीजे राम सिंह को यूके स्टडी वीजा पर भेजने के लिए 18 लाख 95 हजार रुपए दिए थे जिसमें से 16 लाख 55000 के चेक एफिडेविट लौटा दिए बाकी रुपए नहीं दिए।

वहीं जिला शहीद भगत सिंह नगर के अर्षप्रीत सिंह ने बताया कि उसने भी यूके स्टडी वीजा के लिए ओके ट्रैवल एजेंट को 4 लाख 60 हजार रुपए दिए थे उन्हें भी जाली कागजात थमाकर ऑफिस बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *