पंजाब के इस कैबिनेट Minister को दो साल की कैद
आठ अन्य लोगों को भी सुनाई सज़ा, ये था मामला
चंडीगढ़। कैबिनेट Minister अमन अरोड़ा समेत नौ व्यक्तियों को सुनाम अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई है । सज़ा पाने वालों में कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष व ज़िला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह राजा भी शामिल हैं । जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है । कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के बहनोई राजिंदर दीपा ने अदालत में उक्त शिकायत क़रीब पंद्रह साल पहले 2008 में दाखिल की थी ।
शिकायत में राजिंदर दीपा ने आरोप लगाए थे कि अमन अरोड़ा और उनके साथियों ने उनके घर में घुसकर हमला किया था । सजा तीन साल से कम है इसलिए मंत्री अरोडा को जमानत मिल गयी है और वह एक माह के भीतर अपील करने का अधिकार रखते हैं।उस समय दोनों अमन अरोड़ा व राजिंदर दीपा, कांग्रेस पार्टी में थे। दोनों के दरमियान सियासी खींचोतान चरम पर थी और इसी दौरान यह खींचोतान ने विक्राल रूप धारण कर लिया था । सुनाम में दोनों नेताओं का घर आमने सामने है।दोनों ही नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं । राजिंदर दीपा अकाली दल के महासचिव पद पर हैं।