Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

मौत के सौदागरों का खेल शुरू: सड़क पर चलने से पहले यह खबर पड़े… देखकर चलें, कट सकता है गला!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में मौत के सौदागरों ने अपना खेल शुरू कर दिया है और धुंध में सड़कों जिंदगी छीन लेने वाली डोर लटकती दिख रही है। प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं लेकिन इसका असर दिख नहीं रहा। घर से निकलने से पहले गले को ढंक कर रखें नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं। जालंधर देहात के आदमपुर एरिया में घर लौट रहे व्यक्ति का चाइनीज मांझे से गला कट गया।

गनीमत रही की स्वांस की नली बचने से जान बच गई। पीड़ित के गले पर कई टांके आए हैं। घटना के तुरंत बाद गांव सरोबाद निवासी हरप्रीत सिंह 45 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल व्यक्ति की जान खतरे से बाहर है। गांव सरोबाद निवासी हरप्रीत सिंह की पत्नी सतिंदर कौर ने बताया कि उसका पति मोटरसाइकिल पर आदमपुर गया था। लौटते समय गांव नाहल में प्लास्टिक के धागे में उलझकर उसका गला कट गया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे लोगों और ग्रामीणों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया। फिलहाल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर के अनुसार उसकी सांस की नली ठीक है और गले का बाकी हिस्सा कट गया है और उपचार चल रहा है।

प्रतिबंध और सजा के प्रावधान से बिना डरे बच रहे मौत

प्रतिबंध के बावजूद लोग इसके नुकसान को जानते हुए मौत बेच रहे हैं। पकड़े जाने पर पंजाब पापुलेशन कंट्रोल बोर्ड ने कड़े जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान किया है फिर भी आसानी से चाइनीज डोर बेची जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *