Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचारसमाचार

Jalandhar Municipal Politics Analysis: शपथ ग्रहण समारोह… पर मीडिया की इंट्री नहीं, 3.30 बजे निगम में कांफ्रेंस; 85 पार्षदों के शपथ के साथ जालंधर को मिलेगा 7वां मेयर… ये प्रबल दावेदार!

Spread the love

आप के पास 49 वोट, कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने के साथ सीक्रेट बैलेट से वोटिंग की डिमांड, भाजपा पर भी नजर; क्या ट्रेंड बदलेगी आप!

मनमोहन सिंह, जालंधर। 2022 में प्रदेश की रिवायत बदलने वाली जनता ने शहर की सरकार भी बदल दी। बहुमत का आंकड़ा पर ना कर पाई हो लेकिन आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनने जा रही है। आज शहर को नया मेयर मिलेगा। पहली बार कांग्रेस और भाजपा की बजाय तीसरी पार्टी का मेयर बन रहा है। अब तक जनरल केटेगरी का मे मेयर रहा है अब देखना है कि आम आदमी पार्टी ट्रेंड बदलता है या नहीं।

दोपहर 3 बजे रेडक्रॉस भवन में नए 85 कौंसलरों को शपथ दिलाई जाएगी। रेड क्रॉस भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मीडिया की एंट्री वर्जित है लेकिन 3:30 बजे निगम दफ्तर में कॉन्फ्रेंस रखी गई है। रेड क्रॉस भवन में मंच पर सबसे आगे 4 कुर्सियां रखी गई हैं। इनके नजदीक, सधे हुए तरीके से 6 कुर्सियां रखी गई।

यह नगर निगम का 7वां हाउस, जनवरी 2030 तक कार्यकाल, दो सरकारों में आधा-आधा रहेगा

यह नगर निगम का 7वां हाउस है। ये हाउस 11 जनवरी, 2030 तक काम करेगा, जबकि प्रदेश सरकार का कार्यकाल मार्च 2027 तक है। अब आप के पास 3 विधायकों की वोटें मिलाकर 49 हो गई हैं, यानी मजबूत बहुमत। इसी समीकरण के कारण विपक्षी कांग्रेस भी शपथ ग्रहण समारोह में ताकतवर उपस्थिति देने की तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस अपना मेयर उम्मीदवार उतारेगी।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए रेड क्रॉस भवन में तैयार किया गया हाल।

वोटिंग के लिए 3 विधायक बावा हैनरी, परगट सिंह व सुखविंदर कोटली मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के मेयर की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बलराज ठाकुर तथा कांग्रेस के लीगल सेल प्रधान एडवोकेट परविंदर सिंह विग ने जालंधर के डिवीजनल कमिशनर अरुण सेखड़ी को लेटर देकर मांग की है कि मेयर के चुनाव का फैसला सीक्रेट बैलेट वोटिंग से कराया जाए न कि हाथ खड़े करके पार्षद फैसला दें।

आप की कोर लीडरशिप पहुंचेगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रेडक्रॉस भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए की गई तैयारियां।रेडक्रॉस भवन को चाक चौबंद किया गया है। ऑडिटोरियम में वीवीआईपी गार्डन वाले द्वार से प्रवेश करेंगे। फ्रंट गेट से सभी दलों के कौंसलर प्रवेश करेंगे। आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, लोकल बॉडीज मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, बागबानी मंत्री मोहिंदर भगत सहित सीनियर लीडरशिप मौजूद रहेगी। आप के विधायक बलकार सिंह व रमन अरोड़ा का भी वोट का अधिकार है। डिवीजनल कमिशनर अरुण सेखड़ी की देखरेख में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। उनके साथ निगम कमिश्नर गौतम जैन, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने दौरा किया।

मेयर: अश्वनी अग्रवाल-दिनेश ढल्ल और विनीत धीर के नाम की चर्चा, पुराने पर दांव या नया चेहरा!

चुनाव के बाद से ही लगातार तीन-चार नाम पर चर्चा होती रही है। जिसमें वेस्ट से एक और नॉर्थ से दो नेता शामिल है। नॉर्थ से अश्वनी अग्रवाल और अमित ढल्ल का नाम चर्चा में है तो वेस्ट से विनीत धीर का।

अग्रवाल और ढल्ल आपके पुराने नेता है जबकि विनीत धीर भाजपा के नेता हैं जो चुनाव से पहले आप में शामिल हुए थे। अब देखना है कि पार्टी पुराने चेहरे को सामने लाती है या नए पर दांव खेलती है।

मजबूत विपक्ष और 2027 की रणनीति का हिस्सा हो सकता है कांग्रेस का मेयर का दांव!

आप के पास 85 में से 46, कांग्रेस 23, भाजपा 15 और बसपा का एक कैंडिडेट है। इसके बावजूद कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है। इसमें बलराज ठाकुर व पवन कुमार के नाम चर्चा में हैं। पहले आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस के जिला प्रधान रजिंदर बेरी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में ही मेयरशिप के उम्मीदवार चेहरे की घोषणा होगी। उधर, कांग्रेस के जानकार बताते हैं कि पार्टी संगठन की ताकतवर हाजिरी व मजबूत विपक्ष बनकर 2027 के विस चुनाव पर फोकस किया गया है। देर शाम बेरी ने कहा कि समारोह में मीडिया का प्रवेश तक वर्जित है, जोकि गलत है। देर शाम तक कांग्रेस के कौंसलरों के साथ संपर्क साधा गया, हार्स ट्रेडिंग की पूरी कोशिशें चल रही हैं।

7वें हाउस में बदली दिखेगी तस्वीर, खास बातें…!

निगम में आप का खाता खुलेगा। निगम हाउस के अंदर बना कौंसलरों की बैठक वाला टाउन हॉल छोटा होने की वजह से पहली बार मेयर टाउन हॉल के बाहर चुना जा रहा है।

6 चुनाव में मजबूत रही अकाली दल की हिस्सेदारी खत्म हो गई तो दो हाउस के बाद बसपा का चेहरा शपथ लेगा।

यह ऐसा हाउस होगा जो दो सूबा सरकारों के 50% कार्यकाल की अवधि के लिए चुना जा रहा है। वजह चुनाव 2 साल की देर से होना है।

देर रात समीकरण बदले, देविंदर पाल आप में गईं तो भाजपा ने भी जालंधर के होटल में रणनीतिक मीटिंग रखी है। इसमें उसके 16 कौंसलर व कोर लीडरशिप मौजूद रहेगी।

आप हुई और मजबूत, BJP की देविंदर पाल AAP में गईं

भाजपा की वार्ड-85 से कौंसलर देविंदर पाल कौर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। सीएम भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह, काकू आहलूवालिया और राजविंदर कौर थियाड़ा की हाजरी में उन्होंने दल बदला है। वे पहली बार चुनाव जीती थीं।

अब आप के पास कौंसलरों की सीटें 46 हो गई हैं, जबकि भाजपा 19 सीटों पर जीती थी। उसके पास अब 15 सीटें बची हैं। अब आप के पास 3 विधायकों की वोटें मिलाकर 49 हो गई हैं, यानी मजबूत बहुमत।

MEDIA INVITE :- For Accredited Pink and Yellow card holder Journalists OnlyA press briefing by the Mayor-elect and other important dignitaries will be held at the Municipal Corporation (Mayor Conference Room) on 11-1-2025 at 3:30 PM.

Entry to the oath-taking ceremony at Red Cross Bhawan will be restricted to Councillors and on duty officials only.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *