Breaking NewsCrimeMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab PolicePunjab Vigilanceचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर: Vigilance की टीम विधायक रमन अरोड़ा को लेकर मदान के घर पहुंची, अंडरग्राउंड हैं मदान… बड़े राज खुलेंगे!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा से पूछताछ के लिए विजिलेंस की टीम उनके साडू राजू मदान के घर पहुंची है। राजू मदान विधायक की गिरफ्तारी के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं जो बड़े राजदार बताए जाते हैं और विधायक की कहां-कहां पर प्रॉपर्टी है, कितना पैसा किसने इधर-उधर किया है उसकी जानकारी भी हो सकती है।

जिसको लेकर विजिलेंस लगातार राजू मैदान और मखीजा की तलाश कर रही है। विजिलेंस सूत्रों की माने तो कई फाइल है ऐसी मिली है जो विधायक की रिश्तेदारों की ओर इशारा करती है इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

विजिलेंस की टीम बाद दोपहर विधायक को लेकर राजू मैदान के घर पहुंची थी जहां पूछताछ भी हुई लेकिन मदन का कुछ भी पता नहीं है।

लोगों को फर्जी नोटिस और एनओसी थमाकर नगर निगम की साख और सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा लोगों को लूटने वाले विधायक रमन अरोड़ा के सभी करीबी और रिश्तेदार विजिलेंस की रडार में है।

वही बड़ी बिल्डिंग, होटल और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बने हैं और विधायक द्वारा भेजे गए नगर निगम के नोटिस पर लाखों रुपए देने वाले भी फस गए हैं। विजिलेंस लगातार पूछताछ कर रही है और जल्दी ही इनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *