Breaking NewsCentral GovernmentDevlopmentFeaturedPositive Newsचंडीगढ़डेवलपमेंटदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

विश्व के सबसे बड़े चिनाब ब्रिज से वंदे भारत तक: कश्मीर को मिली तेज़ रफ्तार और मज़बूती, PM मोदी ने तिरंगा दिखा दी ब्रिज को हरी झंडी… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, कटरा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया। उन्होंने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अंजी ब्रिज और कटरा से श्रीनगर के लिए कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश मानवता और कश्मीरियत का दुश्मन बन गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वो इसका उदाहरण है। हमने 6 मई को उसका करारा जवाब दिया।”

7 जून से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू

नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन 7 जून से चलनी शुरू होगी। हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें चलेंगी। इस ट्रेन में दो क्लास होंगे – चेयरकार (₹715) और एग्जीक्यूटिव क्लास (₹1320)। शुरुआती चरण में ट्रेन सिर्फ बनिहाल में रुकेगी, बाकी स्टॉपेज बाद में तय किए जाएंगे।

अब 10 घंटे का सफर सिर्फ 3 घंटे में

सर्दियों में जब नेशनल हाईवे-44 बंद हो जाता है, तब कश्मीर देश के दूसरे हिस्सों से कट जाता है। सड़क मार्ग से जम्मू से श्रीनगर पहुंचने में अब तक 8-10 घंटे लगते थे। लेकिन वंदे भारत ट्रेन से यह सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा, जिससे आम यात्रियों और पर्यटन को जबरदस्त फायदा मिलेगा।यह प्रोजेक्ट न सिर्फ इंजीनियरिंग की मिसाल है, बल्कि ‘नए कश्मीर’ के विकास और एकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *