Breaking Newsउत्तर प्रदेशखेलचंडीगढ़डेवलपमेंटताजा खबरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचारहरयाणा

Welcome-2025 : इन 13 बदलावों के लिए तैयार रहें… पुराने फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, अब ऑनलाइन भेज सकेंगे इतने पैसे… पढ़ें

Spread the love

अग्निवीरों के लिए इन नौकरियों में इतने प्रतिशत आरक्षण, पेंशनर्स को सबसे ज्यादा फायदा… जानें!

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़/जालंधर। आज साल का आखिरी दिन, कल से कैलेंडर बदल जाएगा। 2025 में 13 अहम चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी।

2025 के टॉप 13 बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से…

  1. यूपीए पेमेंट की लिमिट दोगुनी – फीचर फोन से यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोग 1 जनवरी से 10 हजार रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5 हजार रुपए है।
  2. किसी भी बैंक से निकालें पैंशन – पेंशनर्स 1 जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी जिस बैंक और ब्रांच में खाता है वहीं से पेंशन ले सकते हैं।
  3. किसानों को बिना गांरटी दो लाख – किसानों को 1 जनवरी से बिना गांरटी 2 लाख रुपए तक लोन मिलेगा। आरबीआई गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था। अभी किसानों के लिए गांरटी के लोन की लिमिट 1.6 लाख है।
  4. कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज : टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस+एसएमएस का ऑप्शन देना होगा। जो यूजर डेटा नहीं चाहते उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। अभी जो लोग कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी डेटा रिचार्ज कराना होता है।
  5. कारें-कॉमर्शियल गाड़ियां महंगी – मारुति, हुंडई, टाटा, किया और एमजी की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी होंगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें भी 2-3 प्रतिशत बढ़ेंगी। वजह कंपनियों ने गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की लागत बढ़ने की दलील दी है।
  6. फोन पुराना तो वॉट्सएप नहीं – वॉट्सएप 1 जनवरी से एंड्रायड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वजह एप का मेटा एआई फीचर एंड्रायड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है।
  7. प्रदूषण नियम कड़े होंगे – गाड़ियों का प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए 1 अप्रैल से कड़े एमिशन नॉम्र्स, भारत स्टेज-7 यानी बीएस-7 लागू होंगे। अभी अफ्रैल 2019 से भारत स्टेज-6 या बीएस-6 नॉम्सर् लागू है।
  8. क्रिकेट में दो बड़े बदलाव – आईपीएल में कैप्टन कोहली की वापसी होगी, वह फिर से आऱसीबी की कप्तानी करेंगे। अभी साउथ अफ्रीका के डूप्लेसी कप्तान थे। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वल्डर् टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे। टीम को नया कप्तान मिलेगा।
  9. 5वीं-8वीं में फेल तो प्रमोट नहीं – नो डिटेंशन पॉलिसी ख्तम होने से 5वीं-8वीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। उन्हें दो महीने के अंदर अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलेगा। अभी 10वीं से पहले तक फेल स्टूडेंट्स भी अगली क्लासेस में पहुंच जाते थे।
  10. कोचिंग में 16 साल पर ही एंट्री – कोचिंग सेंटर्स में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर भी जुर्माना लगेगा। अभी उम्र और विज्ञापन को लेकर कोई नियम तय नहीं थे, सरकार ने न ई गाइडलाइंस जारी की हैं।
  11. भारत में पढ़कर विदेशी डिग्री – विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरु कर सकती हैं। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासेस से होगी। अभी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए विदेश जाना होता था।
  12. अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण – सीआईएसएफ-बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी। अभी 25 प्रतिशत अग्निवारों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है।

ये बदलाव भी संभव…

टैक्स– इनकम टैक्स. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ड्यूटी में बदलाव और नई योजनाओं की घोषणा 1 फरवरी को बजट में होती है। ये 1 अप्रैल से लागू होंगी।
सेविंग– जनवरी, अप्रैल, जुलाई औऱ अक्टूबर की पहली तारीख को तिमाही के लिए स्मॉल इंवेस्टमेंट स्कीम की ब्याज दरें जारी की जाती हैं।
यूटिलिटी– हर महीने की 1 तारीख को डोमेस्टिक और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *