Weather Update: शीतलहर के बीच पंजाब में हल्की बारिश से सुबह की ठिठुरन पर असर, धुंध का प्रकोप बढ़ेगा… नहीं होंगे सूर्य दर्शन!
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में मौसम को लेकर ताजा अपडेट आए हैं और हल्की बूंदाबांदी के बाद शीतलहर और सुबह की ठिठुरन में कमी आई है। लेकिन धुंध का प्रकोप अब शुरू होगा और लोग सूर्य दर्शन के लिए भी तरस जाएंगे।

शाम को सर्दी और बढ़ने वाली है हल्की बूंदाबांदी से जहां मौसम साफ हो गया वही आसमान में बादलों के कारण ठंड में कमी आई है।