Breaking : अनियंत्रित फॉर्च्यूनर Model Town में खंभे से टकराई, कर पर गिरा ट्रांसफार्मर… ऐसे बची चालक की जान
जालंधर। जालंधर के Model Town में राणा अस्पताल के बाहर बड़ा हादसा, हो गया जहां बेकाबू हुई फॉर्च्यूनर कार ट्रांसफार्मर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभे टूट गए और कार के उपर ही ट्रांसफार्मर गिरने से बड़ा धमाका हुआ। गनी मत रही की एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई।

युवक अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह-सुबह अकेला ही लौट रहा था और हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने सड़क से तारों को हटाकर ट्रेफिक क्लियर किया और आवाजाही आई शुरू करवाई। फॉर्च्यूनर के ऊपर से बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्म हटवा कर बाहर निकाला जा रहा है ताकि जल्दी ही बिजली सप्लाई शुरू की सके।
