Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरताजा खबरपंजाबलुधियाना

Jalandhar में गौ मांस से भरा ट्रक पकड़ाः हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर किया हंगामा, हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

Spread the love

देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, बोले- हवेली से पीछा कर रहे थे, उनपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की: रोहित

जालंधर। महानगर में देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लुधियाना से जम्मू कश्मीर जा रहे ट्रक में गौ मांस होने की सूचना मिली। उन्होंने हवेली से पीछा करके पठानकोट बाईपास के पास ट्रक को रोका और चैक किया तो उसमें गौ मांस बरामद हुआ। कुछ ही देर में बजरंग दल व शिव सेना के सदस्य मौके पर इक्ट्ठा होने लगे। ट्रक को पकड़ने के लिए Model Town मार्केट एसोसिएशन प्रधान राजीव दुग्गल ने भी पूरा सहयोग किया। जिन्होने ट्रक के आगे खड़े हो ट्रक को चौक रुकवाकर थाना-8 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस की लेटलतीफी से गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने थाना-8 के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की। क्योंकि पुलिस ट्रक में बैठे तीनों आरोपियों को ट्रक से बाहर नहीं निकाल रही थी। जिसको लेकर पुलिस प्रति लोगों में बढ़ता जा रहा था। बजरंग दल के सदस्य गोपी ने कहा कि तीन घंटे से अधिक हो गया पर तीनों आरोपियों को बाहर नहीं निकाला गया। वहीं रोहित ने कहा कि वह हवेली से ट्रक का पीछा कर रहे थे उनपर कई बार चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। थाने के बाहर हंगामे की जानकारी जब एसीपी नार्थ दमनवीर को लगी तो उन्होंने तीन थानों की पुलिस व अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया। पहले तो बजरंग दल के सदस्यो को बाहर निकालने की कोशिश की। फिर किसी तरह से बैरिकेटिंग करके तीनों आरोपियों को बाहर निकाल थाने के अंदर लेकर ले गए। एसीपी दमनपीर सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच करेगें। ट्रक के अंदर रखे सामान का सैंपल चैक करवाया जाएगा। उसके बाद ही अगली कारवाई की जाएगी। ट्रक कहां से आ रहा था और कहां पर जा रहा था। इस बारे में पूरी पूछताछ की जाएगी। वहीं बजरगं दल के सदस्यों का कहना था कि उन्होंने जब ट्रक के कागजात चैक किए तो उसके 5 चालान हुए थे। जिसमें से एक चालान तो गलत नंबर प्लेट का हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पक़ड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *