Lotus फाइनेंस कंपनी के मालिक और साथियों से परेशान होकर रिटायर्ड जेई ने मालगाड़ी के आगे लेटकर की खुदकुशी, 7 पर एफआईआर दर्ज
Lotus Finance का मालिक मनजिंदर सिक्का लोगों को ब्याज पर पैसे देकर करता था वसूली, धमकाकर लोगों का सामान छीन लेते थे कारिंदे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर के सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड में Lotus Finance कंपनी के मालिक मनजिंदर सिंह सिक्का सहित अन्यों से परेशान होकर रिटायर्ड जेई ने मालगाड़ी के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रिटायर जेई जोगिंदर पाल के रूप में हुई है जिसे कुछ फाइनेंसर लगातार परेशान कर रहे थे।
थाना जीआरपी पुलिस ने आरोपी पाए गए लोटस फाइनेंस कंपनी के मालिक मनजिंदर सिक्का, आप नेता नीलकंठ जज, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार और सोहन लाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लोटस फाइनेंस कंपनी का मालिक मनजिंदर सिक्का लोगों को ब्याज पर पैसे देने के बाद जबरन वसूली करता था और उसके कारिंदे सामान छीनने के साथ ही मारपीट भी करते थे।
सभी आरोपी फरार, गिरफ्तारी बाकी
फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब आठ बजे जालंधर रेलवे स्टेशन पर यॉर्ड से शंटिंग के लिए एक मालगाड़ी निकली थी। उसी के आगे लेट कर रिटायर्ड जेई ने सुसाइड कर लिया। हालांकि मालगाड़ी तेज नहीं थी, मगर फिर भी जोगिंदर के पेट पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना जीआरपी की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने देर शाम आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने कार्रवाई के लिए जोगिंदर के बेटे के बयान दर्ज किए थे। परिवार का आरोप है कि उधारी के पैसों को लेकर आरोपी व्यक्ति पिता को तंग कर रहे थे। अमित चौधरी ने बयानों में कहा कि पिता ने पैसे लौटा दिए थे, मगर उक्त लोग पिता पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसी से तंग आकर जोगिंदर ने आत्महत्या की।
Lotus Finance का मालिक पैसे वापस देने के बावजूद चेक बैंक में लगाने की दे रहा था धमकियां
थाना जीआरपी प्रभारी फलविंदर सिंह के कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर कार्रवाई की गई है। परिवार का आरोप है कि पैसे वापस देने के बाद भी उक्त लोग जोगिंदर का चेक वापस नहीं कर रहे थे और चेक को बैंक में लगाने की धमकियां दे रहे थे। इसी के चलते वह काफी परेशान रह रहा था। जोगिंदर पाल मार्च में जेई के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जोगिंदर पाल की आत्महत्या के बारे में पता चलने पर थाना जीआरपी में कई कांग्रेस नेता पहुंचे।
अगर आपको Lotus Finance के मालिक ने डराया धमकाया है तो हमें बताएं
Lotus Finance के मालिक या कारिंदों ने जबरन वसूली और पैसोंको लेकर मारपीट कीहै तो हमें बताएं आपकी आवाज बनकर कानून से सवाल पूछे जाएंगे। पंजाब हॉटमेल के नंबर 9041038005 पर संपर्क कर बता सकते हैं।