GST दरों में कमी से व्यापारियों में खुशी की लहर: जालंधर की होलसेल शू मार्केट में भाजपा ट्रेड विंग ने चलाया संपर्क अभियान
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में जीएसटी (GST) दरों में किए गए बदलाव का लाभ अब आम आदमी से लेकर दुकानदार और कारोबारियों तक पहुंच रहा है।
इन संशोधित दरों से आने वाले समय में व्यापार में बड़ी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इससे केंद्र सरकार को करीब ढाई लाख करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन देशवासियों को इसका प्रत्यक्ष फायदा मिलेगा।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ट्रेड विंग के प्रदेश को-कन्वीनर एवं जीएसटी रिफॉर्म कमेटी के राष्ट्रीय कोर ग्रुप सदस्य रविंद्र धीर के नेतृत्व में एक संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने जालंधर की प्रसिद्ध होलसेल शू मार्केट, पंज पीर बाजार और अटारी बाजार का दौरा किया।

मार्केट के व्यापारियों ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर खुशी जताई। पंज पीर बाजार एसोसिएशन के प्रधान सरदार निर्मल सिंह बेदी ने कहा कि पहले उनकी वस्तुओं पर 12% जीएसटी था जो अब घटकर 5% रह गया है, जिससे छोटा व्यापार फिर से प्रफुल्लित होगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
संपर्क अभियान के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण बजाज, योगेश मल्होत्रा, सनी शर्मा, अशोक चड्ढा, राजेंद्र चतरथ, बाल कृष्ण, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा और पुनीत भाटिया मौजूद रहे। इस अवसर पर पंज पीर बाजार मंदिर कमेटी ने भाजपा टीम का सम्मान भी किया।