AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeDelhiFeaturedGovernmentIndiaInternationalJalandharPunjab GovernmentPunjab Policeअपराध समाचारअमृतसरजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब स्वरूपों पर बड़ा खुलासा, एसआईटी ने 50 पावन स्वरूप किए बरामद; यहां से मिले… पढ़ें

Spread the love

#SITBigAction #SriGuruGranthSahib #PawanSaroop #SGPC #AkalTakhtSahib #SikhMaryada #BigBreakingNews #PunjabNews #JusticeForSaroop

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 गायब पावन स्वरूपों के मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने अब तक करीब 50 पावन स्वरूपों का पता लगा लिया है, जो डेरों और निजी घरों में रखे हुए थे।

जांच में सामने आया है कि इन पावन स्वरूपों को सिख मर्यादा के खिलाफ हालातों में रखा गया था, जिसे लेकर सिख संगतों में भारी रोष है।मंगलवार को एसआईटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रतिनिधियों के साथ इन पावन स्वरूपों को पूरी मर्यादा और सम्मान के साथ मांदा साहिब लेकर आएगी।

इसी कड़ी में एसआईटी की टीमें बंगा सहित अन्य स्थानों पर दबिश दे रही हैं।इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को दे दी गई है।

जत्थेदार ने एसजीपीसी को एसआईटी को सहयोग देने के निर्देश जारी किए हैं, जिसे लेकर सिख हलकों में व्यापक चर्चा हो रही है।

वहीं, एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि यदि एसआईटी संपर्क करती है तो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार पूरा सहयोग किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में एसजीपीसी के प्रकाशन विभाग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूप गायब होने का मामला सामने आया था। इस संबंध में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट 2020 में आई थी, जिसमें 16 लोगों को दोषी ठहराया गया था।

अब सरकार द्वारा गठित एसआईटी इस संवेदनशील मामले की नए सिरे से गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *