Breaking Newsअपराध समाचारताजा खबरपंजाबराज्य समाचारसमाचार

सुल्तानपुर लोधी का गुरूद्वारा खाली करवाया, मान सरकार ने उठाया यह कदम

Spread the love

*पंजाब पुलिस का यह डीएसपी भी घायल*

जालंधर। सुल्तानपुर लोधी में पुलिस व निहंगों के बीच गोलीबारी में भुल्लथ डीएसपी भारत भूषण सैनी भी घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।फायरिंग में पुलिस कर्मचारी जसपाल सिंह निवासी गांव मनियाला की मौत हुई है। वहीं घायलों में एएसआई सुखदेव सिंह, कॉन्स्टेबल बबलप्रीत सिंह, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह, रमनदीप सिंह और हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। इन्हें सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने फिलहाल गुरूद्वारा साहब खाली करवा लिया है। वहां पर रिसीवर लगाया गया है।

यह है मामला….
गुरुद्वारा अकाल बुंगा में बुड्ढा दल के मुखी बाबा बलवीर सिंह 96वें करोड़ी काबिज थे। उन्होंने बाबा निरवैर सिंह ढिल्लो को गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। 21 नवंबर यानि मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाबा बुड्ढा दल से अलग हुए गुट के मुखी संत बाबा मान सिंह अपने 15-20 सा​थियों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में जबरन दा​​खिल हो गए।
यहां उन्होंने निरवैर सिंह को र​स्सियों से बांध लिया और जगजीत सिंह पर ह​थियारों से वार किए। दोनों का असलहा, मोबाइल व पैसे छीनकर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर लिया। जगजीत सिंह के बयान पर बाबा मान सिंह और उनके 15-20 सा​थियों पर थाना सुल्तानपुर लोधी में वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *